Lok Sabha Election 2024 Surveys Including ABP CVoter Predicts BJP Led NDA Victory PM Modi Mamta Banerjee Rahul Gandhi
Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से शनिवार (16 मार्च) को की गई घोषणा के मुताबिक, सात चरणों में चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. 4 जून को मतगणना शुरू होगी. उससे पहले एबीपी न्यूज- सी वोटर समेत विभिन्न माध्यमों की ओर से किए गए ओपिनियन पोल के आंकड़ों में जीत-हार का अनुमान जताया गया है.
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती आदि नेताओं के नतीजे तो चार जून को आएंगे लेकिन आइये जान लेते हैं चार ओपिनियन पोल की भविष्यवाणी.
1. एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हाल में जारी हुए एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल के आंकड़ों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की हैट्रिक अनुमान लगाया है. पोल के आंकड़े एनडीए की बड़ी जीत की भविष्यवाणी करते हैं, जबकि इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) को ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है.
इस ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक, देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 366 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन 156 सीटों पर जीत सकता है. वहीं, अन्य दलों के खाते में 21 सीटें जा सकती हैं. वोटशेयर के मामले में एनडीए को 46, इंडिया गठबंधन को 39 और अन्य को 15 फीसद वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में एनडीए को 74 और इंडिया गठबंधन को 6 सीटों पर जीत मिल सकती है. यहां की अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें सबसे बड़ा घटक दल कांग्रेस हैं. ओपिनियन पोल के आंकड़े यह भी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि यूपी में मायावती की पार्टी बीएसपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिलने का अनुमान है.
पोल के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को एनडीए से कड़ा मुकाबला मिल सकता है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. इनमें 23 सीटों पर टीएमसी तो 19 सीटों पर एनडीए को जीत मिल सकती है. वहीं, इस पोल के मुताबिक, पश्चि पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन का खाता भी खुलना मुश्किल है.
बता दें कि सीवोटर के सर्वे में 41,762 लोगों से बात की गई और यह सर्वे 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया, जिसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
2. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल
लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में इसी महीने 5 मार्च को जारी हुए इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के आंकड़े पीएम मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय बताते हैं. इस पोल में भविष्यवाणी की गई है कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को आम चुनाव में 378 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी अपने दम पर 335 सीटें जीत सकती है. इंडिया गठबंधन 98 सीटें जीत सकता है और टीएमसी समेत अन्य दलों के खाते में 67 सीटें जा सकती हैं.
इसी पोल में अनुमान लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी 74 सीटें जीत सकती है तो उसकी गठबंधन सहयोगी आरएलडी और अपना दल को दो-दो सीटों पर जीत मिल सकती है. बाकी दो सीटों पर सपा जीत सकती है. इस पोल के आंकड़ों में यूपी में कांग्रेस और बसपा का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्वे 5 से 23 फरवरी के बीच सभी 543 लोकसभा सीटों में किया गया था, जिसमें 1,62,900 लोगों की राय ली गई थी.
3. न्यूज 18 ओपिनियन पोल
हाल में जारी हुए न्यूज 18 के ओपिनियन पोल में भी बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की लगातार तीसरी बार जीत को लेकर भविष्यवाणी की गई है. इस पोल में अनुमान लगाया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 411 सीटों पर जीत मिल सकती है. अगर अनुमान हकीकत में बदलता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सेट किए चार सौ पार का लक्ष्य भी एनडीए हासिल कर लेगा.
इस पोल के मुताबिक, कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन 105 सीटें जीत सकता है. अन्य पार्टियों को 27 सीटें मिल सकती है. एनडीए में बीजेपी को 350 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए के अन्य सहयोगी दल 61 सीटें जीत सकते हैं. कांग्रेस के महज 49 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज 18 ओपिनियन पोल 21 प्रमुख राज्यों की 518 लोकसभा सीटों में किया गया, जिसमें 1,18,616 से ज्यादा लोगों से राय ली गई.
4. इंडिया टुडे-सी वोटर मूड ऑफ द नेशन सर्वे
पिछले महीन जारी किए गए इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में कहा गया कि आज लोकसभा चुनाव होने पर एनडीए को 335 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन 166 सीटों पर जीत सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 42 सीटें जा सकती हैं.
इस पोल के मुताबिक, अकेले बीजेपी को 304 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस को दूसरे नंबर पर 71 सीटों पर जीत मिल सकती है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्वे सभी लोकसभा सीटों पर किया गया और 35,801 लोगों की राय ली गई. सर् 15 दिसंबर, 2023 और 28 जनवरी, 2024 के बीच किया गया था.