Kota NEET Coaching Student Girl Suicide Attempt Saved by Anti Hanging Device Installed on Fans ANN
Kota Student Suicide Attempt: कोटा में एक छात्रा ने सुसाइड की कोशिश की लेकिन उसकी जान एंटी हैंगिंग डिवाइस के कारण बच गई. कोटा में यह संभवत: पहला मामला है जब किसी कोचिंग छात्रा की जान हैंगिंग डिवाइस के कारण बची हो. नहीं तो अधिकांश कोचिंग स्टूडेंट फंदे पर झूल जाते थे और बाद में कहा जाता था कि वहां हैंगिंग डिवाइस होती तो उसकी जान बच जाती.
सुसाइड के मामले बढ़ने के बाद कोटा जिला प्रशासन सतर्क और सख्त हुआ जिसके बाद हॉस्टल संचालकों ने हैंगिंग डिवाइस लगाने शुरू कर दिए. एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
छात्रा ने खुद आकर बताई पंखा नीचे आने की बात
हॉस्टल संचालक ने बताया कि शुक्रवार को एक कोचिंग छात्रा ने उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, जैसे ही पंखे पर लटकने लगी तो एंटी हैंगिंग डिवाइस के साथ पंखा भी नीचे आ गया और छात्रा जमीन पर आ गई. एंटी हैंगिंग डिवाइस में 40 किलो से अधिक वजन आते ही वह नीचे आ जाता है.
मामला कोटा के जवाहर नगर क्षेत्र का है. जब पता चला कि पंखा नीचे आ गया है, तब छात्रा से पूछताछ की गई. हॉस्टल संचालक ने स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के साथ साथ परिजनों को भी इस बात की सूचना दी. अब छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है.
डिप्रेशन में थी छात्रा
हॉस्टल संचालक ने बताया कि 17 साल की छात्रा यूपी की रहने वाली है और कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है. जवाहर नगर स्थित एक हॉस्टल में कमरा लेकर बच्ची कोचिंग कर रही है. वॉर्डन ने संचालक को सूचना दी की एक पंखा नीचे आ गया है. तब पता चला कि छात्रा ने सुसाइड का प्रयास किया है. बच्ची डिप्रेशन में बताई जा रही है और उसकी काउंसलिंग जारी है.
बताया जा रहा है कि यह छात्रा 9 महीने से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है. वह खाना खाकर अपने कमरे में गई थी जिसका रिकॉर्ड भी पूरा है. सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. सीसीटीवी से लेकर रजिस्टर तक, सब मेनटेन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: चंद्रभान सिंह आक्या के लोकसभा चुनाव लड़ने वाले बयान पर सीपी जोशी ने दिया जवाब, जानें क्या कहा?