Viral Slogan On Bengaluru Auto Rickshaw Users Said Peak Bengaluru Moment Watch Trending Post
एक जमाना था जब ट्रकों के पीछे लिखे स्लोगन हर राहगीर का ध्यान खींचते थे. उन स्लोगन को पढ़ना और दोहराना भी एक शगल था. ट्रकों के बाद नंबर आता था ऑटो रिक्शा का, जिन्हें उनके चालक पूरी शिद्दत से सजाते थे. कुछ तस्वीरें और कुछ कैप्शन के साथ ये सजावट पूरी होती थी. ऑटो रिक्शा पर ये सजावट कुछ शहरों में अब भी नजर आ जाती है, लेकिन जो पंच बेंगलुरु के ऑटो रिक्शा चालक ने लिखा है, उसका कोई मुकाबला नहीं है. वैसे तो ये पंच यानी कि स्लोगन चंद अल्फाजों का है, लेकिन बेंगलुरु के हालात देखते हुए इसे वार्निंग ही माना जा रहा है और ये पीक बेंगलुरु मोमेंट के नाम से फिर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें
ऑटो रिक्शा का वायरल स्लोगन
बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा की वैल्यू काफी ज्यादा है, जो एक जगह से दूसरी जगह जाने का आसान और सस्ता साधन हैं. इस शहर में लोग या तो अकेले ही ऑटो रिक्शा हायर करते हैं और कई शेयरिंग ऑटो रिक्शा में भी सवार होते हैं, लेकिन ये ऑटो रिक्शा बेंगलुरु में सिर्फ आवागमन का ही साधन नहीं है, बल्कि कभी-कभी मनोरंजन का साधन भी बन जाते हैं, जिन पर लिखे हुए कैप्शन लोगों का दिल बहलाते हैं और जब कोई खास स्लोगन दिखता है, तो लोग उसे क्लिक करना भी नहीं भूलते. बेंगलुरु की सड़क पर भागते दौड़ते ट्रैफिक के बीच ऐसा ही एक ऑटो रिक्शा नजर आया, जिस पर लिखा था ‘नो कंप्रोमाइज ओनली फाइट’. इस दिलचस्प स्लोगन के साथ ऑटो रिक्शा का पिक क्लिक किया है अक्षत टाक ने. पीक बेंगलुरु मोमेंट लिख कर इस पिक को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया कि, बेंगलुरु ऑटो रिक्शा पर लिखे स्लोगन बेस्ट होते हैं.
यहां देखें पोस्ट
@peakbengaluru moment:
Bangalore autorickshaw slogans are the best in the world. pic.twitter.com/w9kIhOdyv6
— Akshat Tak (@akshattak) March 14, 2024
क्यों दिलचस्प है स्लोगन
बेंगलुरु के लिहाज से ये स्लोगन इसलिए मजेदार है, क्योंकि वहां सड़कों पर ट्रैफिक जाम आम बात है. ऐसे में कई बार हालात रुकने के होते हैं या आगे बढ़ने के होते हैं. ऐसे में ऑटो रिक्शा वाला इस स्लोगन के साथ ऐसा लग रहा है कि, वॉर्निंग भी दे रहा है कि, वो कंप्रोमाइज नहीं करेगा. इसकी जगह वो लड़ने के लिए तैयार है.