Lok Sabha Elections 2024 Samajwadi Party Leader Shivpal Yadav Badaun Visit SP Grand Welcome
Shivpal Yadav Badaun Visit: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में है. इसी क्रम में बदायूं में आज गुरुवार (14 मार्च) को समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव पहली बार बदायूं पहुंचे. वहीं बदायूं की सीमा में घुसते ही शिवपाल सिंह यादव का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ.
सपा की पहली लिस्ट में बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को टिकट मिला था लेकिन सपा की तीसरी लिस्ट आई तो उसमें धर्मेंद्र यादव को हटाकर शिवपाल सिंह यादव को बदायूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया गया. जिसके बाद वह आज पहली बार बदायूं पहुंचे और उझानी कस्बे के ज्ञान बैंकट लॉन में मीडिया से बात की.
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनके बदायूं आने में कोई देरी नहीं हुई है अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई. बीजेपी तो प्रत्याशी भी यहां से घोषित नहीं कर पाई है. समाजवादी पार्टी और I.N.D.I.A गठबंधन 80 की 80 सीटें बीजेपी को हराने का काम करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि बदायूं सपा का गढ़ रहा है, इस क्षेत्र से ही नेताजी मुलायाम सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी सांसद हुए हैं. वहीं बदायूं से धर्मेंद्र यादव सांसद हुए और अब हम यहां आ गए. यहां बीजेपी कैंडिडेट की जमानत भी जब्त हो जाएगी.
इसके साथ ही CAA के मुद्दे पर सपा नेता ने कहा इस समय भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और बहुत घमंड में है कुछ भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि अब शिवपाल सिंह यादव यहां आ गए हैं, सलीम शेरवानी समेत जितने भी रूठे हुए हैं सब हमारा साथ देंगे हम सबको मना लेंगे.
वहीं अयोध्या जाने के मुद्दे पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा मंदिर तो बन ही गया है जब भगवान जी बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत घमंड में है, उन्होंने जितने वादे किए सब खोखले निकले हैं. बदायूं का विकास हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जीत के लिए हमें आप लोगों का सहयोग चाहिए. आपसे निवेदन है कि हमें जिताने में सहयोग करें.