Manoj Tiwari claims Delhi CM spreading hatred lies on CAA
CAA Issues: नागरिग संशोधन कानून के मसले पर एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है. इसकी शुरुआत सीएए लागू होने होने के दो दिन बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को की थी. इस विवाद में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कूद पड़े. शाह की प्रतिक्रिया आने के बाद आप में राष्ट्रीय संयोजक ने उसका प्रतिवाद किया. अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएए पर बयान को लेकर हमला बोल दिया है.
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal’s remarks on CAA, BJP MP Manoj Tiwari says, “By opposing CAA, Arvind Kejriwal has proved that he is a big enemy of Hindus, Sikhs, Christians, Buddhists, Jains and Parsis…CAA law is meant to give citizenship…But Arvind Kejriwal is… pic.twitter.com/YqJypkYswu
— ANI (@ANI) March 14, 2024
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से सीएए को लेकर जारी बयान पर सख्त ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा, “सीएए का विरोध कर सीएम ने साबित कर दिया है कि वह हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों के बहुत बड़े दुश्मन हैं.
शरणार्थियों को पीएम आवास पाने का होगा हम
सीएए कानून का मतलब है नागरिकता दीजिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल झूठ और नफरत फैला रहे हैं. शरणार्थियों को आपकी केजरीवाल की तरह विवादित आवास नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें पीएम आवास योजना के तहत आवास मिलेगा, क्योंकि यह उनका भी अधिकार है.