News

CJI DY Chandrachud felicitate Supreme Court cooks daughter pragya who will pursue masters law scholarship US University


CJI Felicitate Cook’s daughter: प्रतिभा परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती. यह साबित किया है सुप्रीम कोर्ट में कुक अजय कुमार सामल की बेटी प्रज्ञा ने. उन्हें कानून की पढ़ाई के लिए अमेरिका की दो विश्वविद्यालयों से स्कॉलरशिप मिली है. इसकी वजह से बुधवार (13 मार्च) को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें सम्मानित किया है. 

प्रज्ञा का कोर्ट में स्वागत करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बिटिया ने साबित कर दिया है कि आपके पास कुछ कर गुजरने का जुनून और जीवटता हो तो मंजिल पर पहुंचाने के लिए संसाधन और सुविधाएं मिलती चली जाती हैं.

चीफ जस्टिस ने ऐसे दी शुभकामनाएं

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने प्रज्ञा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि संसाधनों के अभाव में किसी छात्र की नैसर्गिक प्रतिभा मंजिल तक ना पहुंच पाए. प्रज्ञा को अमेरिका की यूनिवर्सिटी कानून और न्याय शास्त्र में मास्टर्स की डिग्री में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देने को तैयार हो गई हैं. जब ये बात सीजेआई चंद्रचूड़ को पता चली तो उन्होंने अपने साथी जजों से इसके बारे में चर्चा की और तय किया कि प्रज्ञा को सम्मानित किया जाए.

पिता को भी किया गया सम्मानित

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रज्ञा को सम्मानित किया गया. सीजेआई ने प्रज्ञा के साथ-साथ उनके माता-पिता को सम्मान में शॉल भी पहनाई. दोनों काफी खुश थे, क्योंकि जिस कोर्ट में वह खाना बनाया करते हैं, उसी कोर्ट के चीफ जस्टिस और सभी वकीलों ने आज उनके लिए तालियां बजाई हैं.

प्रज्ञा की आंखों में थे आंसू, क्या बोली?

तालियों की आवाज और सीजेआई की शुभकामनाएं सुन प्रज्ञा के आंखों में आंसू आ गए थे. उन्होंने भावुक होकर कहा कि वो सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगी. उन्होंने अपने मां बाप को संभालते हुए कहा कि वह इस सम्मान से अभिभूत हैं और कड़ी मेहनत करेंगी.

ये भी पढ़ें:Electoral Bonds Data: ‘समय से जारी करेंगे डेटा’, इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले CEC राजीव कुमार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *