Delhi Weather Update IMD Rain Alert moderate intensity rain in Delhi NCR Bawana Kanjhawala Mundaka
Delhi Rain Alert: दिल्ली में बढ़ती गर्मी से परेशान होने वाली स्थिति बनती नजर आ रही है. हालांकि, सुबह और शाम के मौसम में अभी भी हल्की ठंड जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी द्वारा दिए गए अलर्ट के अनुसार, अगले दो घंटे में दिल्ली और यहां से सटे कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. वहीं, एनसीआर में शामिल बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना (हरियाणा), खुर्जा, गभाना, जट्टारी और खैर (यूपी) में भी अगले दो घंटे के अंदर बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है. इस दौरान दिल्ली और NCR के कुछ इलाकों में हल्की बारिश संभव है.
Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of few places of Delhi ( Bawana, Kanjhawala, Mundaka, Pashchim Vihar, Rajauri Garden, Budha Jayanti Park, Jafarpur, Nazafgarh, Dwarka, Delhi Cantt, Palam, IGI Airport, Ayanagar, Deramandi), NCR ( Bahadurgarh,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 13, 2024
औसत से दो डिग्री कम है दिल्ली का तापमान
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में दिन के दौरान बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया था. वहीं, आज शहर में ह्यूमिडिटी का स्तर 80 प्रतिशत दर्ज किया गया.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है. मालूम हो, एक्यूआई को जीरो से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Double Murder Case Delhi: चिराग दिल्ली दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार