Bihar Health Department Vacancy of 4500 Posts of CHO Cancelled Notification Released
पटना: बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के 4500 पदों पर बहाली निकाली गई थी. इस बहाली को अब रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से मंगलवार (12 मार्च) को नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जारी नोटिफिकेशन में क्या बताया गया है?
दरअसल कुछ दिन पहले ही बहाली निकाली गई थी. इसमें सामान्य श्रेणी के लिए एक भी पद नहीं थे. इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ था. जारी विवाद के बीच अब बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है कि इसको रद्द कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में लिखा गया है, “विज्ञापन संख्या 03/2024 [PR. No. 019305 (B&C) 2023-24] द्वारा Community Health Officer (CHO) के 4500 रिक्त पदों के विरूद्ध प्रकाशित विज्ञापन को अपरिहार्य कारणवश रद्द किया जाता है.”
जेनरल कोटा के लिए नहीं था एक भी पद
बता दें कि जिन 4500 पदों पर बहाली निकली थी उसमें जेनरल कोटा के लिए एक भी पद नहीं था. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया था. ट्विटर पर भी ट्रेंड होने लगा था- #बिहार_सवर्ण_MLA_कब_बोलोगे. बीजेपी की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया था लेकिन जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा था कि जिस स्तर पर भी सुधार की जरूरत होगी उसमें सुधार किया जाएगा.
30 अप्रैल तक इसके लिए करना था आवेदन
4500 पदों पर निकली बहाली में आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी. 32 हजार वेतन और 8 हजार रुपया इंसेंटिव सहित कुल मिलाकर 40 हजार मिलने वाले थे. इसमें ईबीसी के लिए 1345, ईबीसी महिला के लिए 331, बीसी के लिए 702, बीसी महिला के लिए 259, एससी के लिए 1279, एससी महिला के लिए 230, एसटी के लिए 95, एसटी महिला के लिए 36, ईडब्ल्यूएस के लिए 145, ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 78 सीटें थीं.
यहां क्लिक कर पढ़ें विभाग की ओर से जारी किया गया नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- ‘जब CAA आया था, हमने…’, लालू-तेजस्वी के साथ CM नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI