Cauvery Water Conflict Karnataka chief minister Siddaramaiah said not single drop will be given to Tamil Nadu
Siddaramaiah On Cauvery Water Dispute: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार (12 मार्च) को विपक्षी बीजेपी के इस दावे को झूठा करार दिया कि बेंगलुरु के गंभीर जल संकट से जूझने के बावजूद तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ा जा रहा है.
सिद्धारमैया ने इसे झूठ करार देते हुए कहा कि तमिलनाडु को कावेरी नदी की एक बूंद भी नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “यह सब झूठ है. हम अपनी जरूरत के लिए पानी बचाए बिना तमिलनाडु को पानी की एक बूंद भी नहीं देंगे.”
‘तमिलनाडु ने ऐसा कुछ नहीं कहा’
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि न तो तमिलनाडु ने पानी मांगा है और न ही किसी ने कर्नाटक को पड़ोसी राज्य को पानी छोड़ने का निर्देश दिया है. इस बारे में केवल झूठ फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ”हम उन्हें (तमिलनाडु को) पानी क्यों देंगे, जब उन्होंने पानी मांगा ही नहीं है?”
क्या है मामला?
विपक्ष के नेता आर अशोक ने सोमवार (11 मार्च) को कर्नाटक सरकार पर तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ने का आरोप लगाया था. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार तुरंत पड़ोसी राज्य को पानी छोड़ना बंद कर दे और बेंगलुरु के लोगों के जल संकट पर स्थिति स्पष्ट करे. इसी को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को मीडिया से बात की.
तमिलनाडु को पानी छोड़ने का सवाल ही नहीं- डीके शिवकुमार
बता दें कि एक दिन पहले (11 मार्च को) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा था कि नदी का पानी बेंगलुरु के लिए है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक सरकार तमिलनाडु में कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी डीएमके के हितों की रक्षा करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, किसे मिला टिकट, किसका पत्ता कटा, एक क्लिक में पढ़िए