Fashion

Film On Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case Film Name A Tailor Murder Story Ann


Udaipur: आज से ठीक एक साल पहले यानि 28 जून 20232 को उदयपुर (Udaipur) के एक टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर शहर के नगर निगम में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) आयोजित किया गया. इस आयोजन में  बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और रक्त दान किया. यहां मुम्बई (Mumbai) से भी एक टीम आई जिसने दिवंगत कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि दी और फिर रक्तदान किया. यह टीम कन्हैयालाल हत्याकांड पर एक फिल्म बनाने जा रही है. इस फिल्म को जानी फायर फॉक्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बनाया गया है. इस हत्याकांड से जुड़े किरदारों को देखने समझने और छुपी हुई कुछ बातों को जानने के लिए फिल्म की टीम उदयपुर आई. 

जानी फायर फॉक्स के निदेशक अजित जानी गुरुवार (28 जून) को उदयपुर पहुंचे. उन्होंने कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि देने के बाद रक्तदान किया. उन्होंने मीडिया से कहा कि कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश से और उनके परिवार से बात हुई और आगे भी चर्चाएं होंगी. फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ‘A Tailor Murder Story’ के नाम से हम एक बड़ी मूवी बनाने जा रहे हैं. इसका टीजर रिलीज कर दिया है जिससे स्पष्ट है कि हमारा मुद्दा क्या है और हम दिखाना क्या चाहते हैं. ट्रेलर हम अक्टूबर तक रिलीज कर देंगे. इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में चल रही है. 3 माह तक शूटिंग चलेगी और फिर हम इसे बड़े पर्दे पर लेकर आएंगे. इस फिल्म को नवंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज कर देंगे.

इंसाफ के लिए बन रही फिल्म कन्हैयालाल को ट्रिब्यूट- अमित जानी

अजित जानी ने बताया कि पहले भी हम बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं, उन फिल्मों में कई कई और डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस साथ में थे और मिलकर काम किया. जानी फायर फॉक्स ये फिल्म सेप्रेटली कर रहा है और उसका यह पहला प्रोजेक्ट है.  आगे कहा कि हम उदयपुर में आज इसलिए आए हैं कि कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि दे सकें. साथ ही परिवार से मिले और कैरेक्टर को जान सकें. फिल्म से रिलेटेड ऐसी कई बातें हैं. साथ ही परिवार से मिले और कैरेक्टर को जान सकें. 

अजित जानी ने फिल्म को लेकर क्या कहा?
फिल्म के उद्देश्य के सवाल पर अजित जानी ने कहा कि कंट्रोवर्सी तो हत्या से हुई थी, विवाद तो हत्या से हुआ था. अब तो उसे दिखाया जा रहा है कि राजस्थान को ही क्यों चुना, उदयपुर और कन्हैयालाल को ही क्यों चुना. यह विवाद शुरू हुआ था काशी विश्वनाथ से, ज्ञानवापी मस्जिद से. फिर नूपुर शर्मा पहुंचा फिर पैगम्बर विवाद बना. तमाम चीजों पर हम प्रकाश डालेंगे. हम न्याय करेंगे, कोई फिक्शन नहीं करेंगे. ये रियल स्टोरी है.

ये भी पढ़ें: Udaipur News: बांसवाड़ा में युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायल, चार आरोपी गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *