Fashion

Sant Kabir Nagar SBSP Om Prakash Rajbhar Meets Family Of Nandini Rajbhar Praise For CM Yogi


Nandini Rajbhar Murder Case: संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) में सुभासपा महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को  सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने मृतिका के परिजनों से मुलाकात की. घर पहुंचकर उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना दिया. परिजनों से मुलाकात के बाद ओम प्रकाश राजभर ने सनसनीखेज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पैदा हुए बदमाशों ने नंदिनी राजभर की हत्या की थी. ओम प्रकाश राजभर के मुताबिक योगी सरकार में सबको न्याय मिल रहा है. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर हाल ही में योगी कैबिनेट का हिस्सा बने हैं.

फर्रुखाबाद की घटना पर क्या बोले ओपी राजभर?

ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर है. सोमवार को फर्रुखाबाद में नवाबगंज थाने पहुंचकर सुभासपा कार्यकर्ता रौब झाड़ने लगा. थाने में मौजूद दरोगा ने कार्यकर्ता को डांट-फटकार कर गले से गमछा उतरवा लिया. बाद में कार्यकर्ता का मोबाइल भी छीन लिया गया. थाने में सुभासपा कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी का सवाल ओम प्रकाश राजभर से किया गया. उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि फर्रुखाबाद की घटना का पता नहीं है.

शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर दिया भरोसा

फर्रुखाबाद में जिला अध्यक्ष की भी जानकारी नहीं है. बता दें कि रविवार की शाम नंदिनी राजभर को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया था. सुभासपा की महिला नेता का शव घर के बेडरूम में खून से लथपथ मिला. हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. हत्याकांड को जमीन विवाद से जोड़कर देखा गया. नंदिनी राजभर के ससुर की भी कुछ दिन पूर्व हत्‍या कर दी गई थी. हत्यारों ने नंदिनी राजभर के चेहरे और गर्दन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल तीन आरोपियों को धर दबोचा था. 

UP Lok Sabha Election 2024: पश्चिम यूपी की इन चार सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव लगाने की तैयारी में मायावती? इन्हें दी बड़ी जिम्मेदारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *