Fashion

MP News Congress Workers Reached Accused Priyansh House With Bulldozer Shivraj Singh Chouhan Ann


Jabalpur News: मध्य प्रदेश में जबलपुर की एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार (28 जून) को आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर बुलडोजर लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है कि बीजेपी नेता ने एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. शिवराज इवेंट बाजी में लगे रहे. 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा का कहना है कि आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं आरोपी प्रियांश के बचाने के लिए मामूली धारा में केस दर्ज किया गया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक हत्यारे बीजेपी नेता के घर शिवराज मामा का बुलडोजर क्यों नहीं पहुंचा? 

शिवराज इवेंट बाजी में लगे रहे
इसी तरह पीसीसी के ऑफिशियल ट्विटर से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवालों की बौछार की गई है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी नेता ने एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. शिवराज इवेंट बाजी में लगे रहे. शिवराज जी,क्या आपकी नज़रों में बेटियों की जान इतनी सस्ती है? आपका कोई भी नेता जब जी चाहे तमंचा उठाता है और बेटी को लाश बना देता है?
कितने बेशर्म हो शिवराज?.

हत्या करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही
वहीं, जबलपुर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वेदिका की हत्या के आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर ले जाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस के प्रदेश सचिव सौरभ शर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है. लेकिन प्रियांश विश्वकर्मा चूंकि बीजेपी का सदस्य रहा है, इसलिए एक निर्दोष युवती की हत्या करने के बावजूद भी उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

 

वेदिका ठाकुर की मौत का खुलासा नहीं हो सका
बीजेपी आरोपी को बचाने का काम कर रही है.इसलिए सरेंडर होने के बावजूद भी अब तक पुलिस आरोपी से कोई ठोस पूछताछ नहीं कर पाई है. वेदिका ठाकुर की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिरकार प्रियांश ने वेदिका की हत्या क्यों कर दी? सौरभ शर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा की संपत्तियों पर बुलडोजर नहीं चला तो कांग्रेस को आंदोलन करेगी. 

 

16 जून को मार दी थी गोली
यहां बताते चले कि जबलपुर की एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर ने ग्यारह दिन जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए 26 जून को दम तोड़ दिया था. वेदिका को बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने 16 जून को अपने दफ्तर में गोली मार दी थी. फिलहाल प्रियांश जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद है.इस मामले में बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके प्रियांश विश्वकर्मा के पार्टी का कार्यकर्ता होने से इंकार कर दिया था.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *