Road Accident In Arrah Killed Father And Daughter Of Same Family Two Referred To Patna Ann
आरा: जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत (Arrah Road Accident) हो गई. बताया जा रहा है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर थाना मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर कार सवार ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई और पत्नी और बेटे बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है. पूरा परिवार दानापुर से गांव लौट रहा था. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादई गांव के रहने वाला परिवार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Teacher Recruitment Manual: सुशील मोदी को हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की चिंता, पूछे ये सवाल, तेजस्वी के वादे को बताया फेल