1 crore 11 lakh 151 mama paid for her niece wedding as bhaat bharai rasm in Rewari Haryana ann
Haryana Wedding News: हरियाणा के रेवाड़ी में बहन के घर बच्चों की शादियों में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात (शगुन) की चर्चाएं खूब हो रही हैं. झज्जर जिले के गांव सिकंदरपुर में अपनी भांजियों की शादी में रेवाड़ी से पहुंचे मामा ने 1 करोड़ 11 लाख ,151 रुपए कैश का भात भरा है. इतना ही नहीं 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी भी दी गई है.
दरअसल गुरुवार (7 मार्च) को हरियाणा के गांव सिकंदरपुर में सतगुरु दास की बेटी शिवानी और शीतल की शादी थी. उनकी शादी पानीपत के गांव बापौली में हुई है. शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म अदा की गई. इसमें बेटियों के मामा रेवाड़ी जिले में ओद्योगिक कस्बा बावल के गांव मुंडावास निवासी ओमप्रकाश भात लेकर पहुंचे.
भात देख लोगों के उड़े होश
मामा ने जब भात की रस्म में 500-500 के नोटों की गडि्डयां निकालनी शुरू की तो वहां समारोह में मौजूद सभी लोग दंग रह गए. ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए कैश के अलावा 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी शगुन के तौर पर दी.
शिवानी और शीतल के चाचा सुंदर ने बताया कि बेटियों के मामा ओमप्रकाश जमींदार हैं और खानदानी रईस हैं. उन्होंने अपनी बहन की शादी भी धूमधाम से की थी और अब अपनी भांजियों की शादी भी धूमधाम से की है.
रेवाड़ी में भी भरा जा चुकी ऐसा ही भात
बता दें कि पिछले साल नवंबर 2023 में रेवाड़ी जिले के गांव आसलवास निवासी सतबीर ने भी इसी तरह का भात भरा था. शहर से सटे गांव पदैयावास में रहने वाली अपनी बहन के घर एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए कैश भात में दिए थे. इतना ही नहीं, करोड़ों रुपए के गहने भी दिए थे.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram: द्वारका एक्सप्रेस-वे में बुर्ज खलीफा से छह गुणा ज्यादा कंक्रीट का इस्तेमाल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन