Sports

कभी केमिस्ट की नौकरी पकड़ी तो कभी पैसों के लिए बना चौकीदार, आज बड़े सितारों में से एक है ये एक्टर



अंग्रेजी में एक मशहूर कहावत है ‘कोशिश करो, तब तक कोशिश करो जब तक तुम सफल ना हो जाओ’. आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करेंगे जिसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष किया है. स्टारडम तक का उनका सफर आसान नहीं था और उन्हें बॉलीवुड में पहचान पाने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया. आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड के सबसे मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स में से एक के तौर पर पहचाने जाते हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए सालों रिजेक्शन भी झेला.

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने की तरह-तरह की नौकरियां

मुजफ्फरनगर में जन्मे नवाजुद्दीन आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. नवाजुद्दीन ने अपनी जवानी के दिन का ज्यादातर समय उत्तराखंड में बिताया और केमिस्ट्री में बीएससी की डिग्री ली. पढ़ाई पूरी होने के बाद नवाजुद्दीन ने अपने परिवार को सपोर्ट करने का फैसला किया. सबसे पहले नवाजुद्दीन को एक केमिस्ट की नौकरी मिली. एक साल बाद नवाजुद्दीन एक्टिंग के अपने सपने को आगे बढ़ाने और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में शामिल होने के लिए दिल्ली चले गए.

उधार लेने पड़े पैसे, चौकीदार की के रूप में काम किया और जीवित रहने के लिए धनिया बेचा

दिल्ली आने के बाद नवाजुद्दीन को अपनी एक्टिंग स्किल्स को निखारने का मौका मिला लेकिन वहां पैसों की तंगी मुसीबत पैदा करने लगी. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, “फाइनैंशियली मैं ठीक हालत में नहीं था. मैं अपने दोस्तों से पैसे उधार लेता था और उन्हें दो दिनों में वापस करने का वादा करता था. बाद में मैं किसी और से उधार लेता था और पहले पैसे चुकाता था.” नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्होंने कभी चौकीदार के तौर पर भी तो कभी धनिया बेच कर भी पैसे कमाए. मैंने एक्टिंग वर्कशॉप भी ऑर्गेनाइज किया.”

स्ट्रगल के दौरान किस चीज से मोटिवेटेड रहते थे नवाजुद्दीन?

‘कहानी’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में सक्सेस पाने से पहले नवाजुद्दीन ने 12 साल तक स्ट्रगल किया. इस दौर में नवाजुद्दीन ने सरफरोश, मुन्ना भाई एमबीबीएस, शूल और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों में कुछ छोटे रोल किए. नवाजुद्दीन ने अपना हौसला बुलंद रखा क्योंकि उन्हें अपनी मां से प्रेरणा मिलती थी. कई इंटरव्यूज में नवाजुद्दीन ने एक किस्सा याद किया जब उनकी मां ने उनसे कहा था, “कचरे के ढेर की भी जगह बदलती है, तुम तो फिर भी इंसान हो.” नवाजुद्दीन ने खुलासा किया कि जब उन्होंने एक्टर बनने की अपनी इच्छा अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर की तो उन्होंने उनसे कहा, “अपनी शकल तो देख ले.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *