rajasthan Lok Sabha elections 2024 bayana MLA Ritu Banawat announced to contest as independent candidate ANN
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: देश में जल्दी ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. प्रशासन और राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के बयाना से मौजूदा सांसद रंजीता कोली का टिकट काट कर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, कांग्रेस ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
बयाना से विधायक ऋतू बनावत ने अपने समर्थकों क साथ बैठक कर ऐलान किया है कि वह लोकसभा क चुनाव लड़ेंगी. विगत दिन गुरुवार को विधायक ऋतू बनावत ने अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाकर उनसे चर्चा करने के बाद उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने क ऐलान किया है.
बीजेपी से बगावत कर कर लड़ा था चुनाव
विधायक ऋतू बनावत ने बीजेपी से बगावत कर बयाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और ऋतू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बयाना विधानसभा सीट से जीत कर विधायक बनी हैं. हालांकि, ऋतू बनावत ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है.
पति रहे जिलाध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष
विधायक ऋतू बनावत के पति ऋषि बंसल भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष और भारतीय जन अपर्ति के भरतपुर जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. बयाना विधानसभा सीट पर ऋतू बनावत को बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर ऋषि बंसल ने जिलाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था और ऋतू बनावत को बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़वाया था. ऋतू बनावत की जीत की हुई थी अब ऋतू बनावत ने निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
ऋतू बनावत का क्या कहना है?
विधायक ऋतू बनावत ने बताया है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने भरतपुर की उपेक्षा की है. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. सरकार ने एनसीआर ओट टीटीजेड से भरतपुर को मुक्ति नहीं दिलाई है. भरतपुर का ईंट भट्टा, क्रेशर यूनिट, स्टोन क्रेशर उद्योग संकट में है. इन सभी विकास के मुद्दों को लेकर ऋतू बनावत लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी.
ऋतू बनावत ने कहा है कि उसके कदम वापस नहीं हो सख्त है जल्दी ही वह लोकसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क यात्रा शुरू करेंगी. ऋतू बनावत के मैदान में आने से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की मुश्किल बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें-
Udaipur: पर्यटकों को खूब भा रहा उदयपुर, फरवरी में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे लोग