Fashion

Indore BJP Leader Son Arrested In 3 Years Old Rs 70 Crore Madhya Pradesh MDMA Drugs Case


Indore News: मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने 70 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ एमडीएमए (MDMA) की अंतरप्रांतीय तस्करी के वर्ष 2021 के एक मामले में, 25 वर्षीय युवक को सोमवार (26 जून) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसको लेकर बजरंग दल (Bajrang Dal) का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी इंदौर (Indore) के एक बीजेपी (BJP) नेता का बेटा है.

दरअसल, शहर में नशा माफिया के खिलाफ कुछ दिन पहले हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान, बजरंग दल ने इस इनामी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस के खिलाफ तीखा आक्रोश जताया था. पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) निमिष अग्रवाल ने बताया कि एमडीएमए तस्करी कांड की जांच के आधार पर बिलाल खान (25) को शहर के छोटी ग्वालटोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जो पिछले दो साल से फरार चल रहा था.

आरोपी के सिर पर था 4 हजार का इनाम- पुलिस उपायुक्त

पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल ने बताया कि खान पर एमडीएमए के अंतरप्रांतीय तस्कर गिरोह के स्थानीय नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 4,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. बजरंग दल के स्थानीय संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि संगठन ने शहर में नशा माफिया के खिलाफ 15 जून को किए गए प्रदर्शन में, बीजेपी नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य कमाल खान के बेटे बिलाल की गिरफ्तारी की मांग भी की थी.

शहर में पनपते नशा माफिया पर पुलिस लगाए अंकुश- तन्नू शर्मा

बीजेपी नेता के बेटे की गिरफ्तारी के बाद शर्मा ने कहा, ‘हम किसी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं हो सकते. हम चाहते हैं कि शहर में पनपते नशा माफिया पर पुलिस पूरी तरह अंकुश लगाए.’ ड्रग्स कांड में बीजेपी नेता के बेटे की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किसी व्यक्ति का नाम लिए बगैर कहा, ‘गलत कामों में लिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी ही चाहिए, भले ही वह व्यक्ति कोई भी हो.’

अंतरप्रांतीय ड्रग्स कांड में 40 लोग गिरफ्तार- पुलिस

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर में पांच जनवरी 2021 को 70 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया गया था. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 70 करोड़ रुपये आंकी गई थी. उन्होंने बताया कि अंतरप्रांतीय ड्रग्स कांड के सिलसिले में पिछले तीन साल में करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें हैदराबाद का एक दवा कारखाना संचालक समेत अलग- अलग राज्यों में एमडीएमए की अवैध खरीद- फरोख्त करने वाले लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में CM शिवराज सिंह चौहान के काम से लोग कितने संतुष्ट? सर्वे में मिला ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *