Kanpur Gang Raped Girls Father Committed Suicide By Hanging From Tree In Hamirpur ANN
Hamirpur Crime News: कानपुर गैंगरेप की शिकार दो नाबालिग बहनों में से एक के पिता ने खुदकुशी कर ली है. पीड़ित परिवार हमीरपुर के सिसोलर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. कानपुर के घाटमपुर में ईंट भट्टे पर काम गए करने गए परिवार की दो बेटियों से गैंगरेप की घटना सामने आयी थी. दरिंदों ने गैंगरेप का वीडियो भी बना लिया था. घटना से आहत होकर दोनों बहनों ने खुदकुशी कर ली थी. सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
कानपुर गैंगरेप पीड़िता के पिता ने की खुदकुशी
आरोप है कि भट्टा संचालक की तरफ से पीड़ित परिवार को राजीनामा करने की धमकी दी जा रही थी. धमकी से तंग आकर एक बच्ची के पिता ने खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है. सिसोलर थाना क्षेत्र का रहने वाला परिवार घाटमपुर स्थित ईंट भट्टा पर दीपावली के बाद मजदूरी करने गया था. ईंट भट्टा के ठेकेदार रामस्वरूप, रज्जू, संजू ने दोनों बेटियों को शराब पिलाने के बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
परिवार पर समझौते का बनाया जा रहा था दबाव
आरोपियों ने वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया था. ब्लैकमेलिंग से आहत होकर दोनों लड़कियों ने 29 फरवरी को ईंट भट्टा के पास पेड़ पर एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों रामस्वरूप, रज्जू और संजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. रज्जू और संजू के मोबाइल में दोनों किशोरियों की आपत्तिजनक फोटो मिलने पर पुलिस ने डिलीट कर दिया. मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया था.
घटना के तीसरे दिन 2 मार्च को दोनों किशोरियों का शव घाटमपुर पुलिस की देखरेख में पैतृक गांव भेजा गया. सिसोलर पुलिस और घाटमपुर पुलिस की मौजूदगी में दोनों किशोरियों का अंतिम संस्कार किया गया. आरोप है कि घटना के बाद से ईंट भट्टा संचालक लगातार पीड़ित परिवार को मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे थे. एक दिन पहले घाटमपुर से आकर एक महिला ने पीड़ित परिवार को धमकी भी दी थी. धमकी से आहत बच्चियों के एक पिता ने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिसोलर पुलिस ने बताया कि आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है. परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर एक्शन लिया जाएगा. मृतक के परिजन बेहद डरे हुए हैं. कुछ भी बोलने और बताने को तैयार नहीं हैं.
UP Crime: मिट्टी को लेकर दो भाइयों मे खूनी संघर्ष, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, एक की मौत