Fashion

UP News: हमीपुर में पत्नी ने पति को काल के गाल से निकाला, साड़ी बांध कुएं में कूदकर बचाई जान



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> हमीरपुर में महिला ने जान की परवाह न करते हुए पति की जान बचाने का साहसिक काम किया है. पत्नी के साहस को लोग सलाम कर रहे हैं. बुधवार की सुबह पति ने 35 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी थी. खुदकुशी की कोशिश का कारण घरेलू कलह बताया गया. पति को कुएं में छलांग लगाते पत्नी ने देख लिया. महिला ग्रामीणों की मदद से कुएं में उतरी. कुएं में उतरने के बाद उसने पति को साड़ी से बांधा. ग्रामीणों ने साड़ी को खींचकर बाहर निकाल लिया. पति को गंभीर हालत में सीएचसी भेजा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला ने जान की नहीं की परवाह</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गिरने की वजह से पति के कमर में गहरी चोट आई है. मामला कुरारा ब्लॉक की ग्राम पंचायत शंकरपुर का है. मजरा परसी का डेरा निवासी 35 वर्षीय हंसकुमार का पत्नी गुड्डो से आज विवाद हो गया. दंपति में विवाद का कारण घरेलू कलह बताया गया. दोनों के बीच विवाद ज्यादा गहरा हो गया. गुस्से में पति घर से बाहर निकलकर सूखे कुएं में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने हंसकुमार को कूदते देख लिया. उन्होंने शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर ली. कुएं के पास भीड़ लग गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गहरे कुएं से पति को निकाला बाहर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">35 फीट गहरे कुएं में उतरने की किसी को हिम्मत नहीं हो रही थी. लोग तमाशबीन बने हुए थे. कुएं में जहरीली गैस का डर ग्रामीणों को सता रहा था. पत्नी ने साहस दिखाते हुए खुद कुएं में उतरने का फैसला लिया. पति की जान बचाने को गुड्डो कमर में रस्सी बांधकर नीचे उतर गई. कुएं में उतरने के बाद महिला ने घायल पति का कमर साड़ी से बांधा. ऊपर खड़े ग्रामीणों ने धीरे-धीरे हंसराज को कुएं से खींच लिया. तब तक घटना की सूचना पुलिस तक की भी पहुंच चुकी थी. कुरारा पुलिस मौके पर पहुंच गई. कुएं से निकलने के बाद घायल हंसराज को सीएचसी कुरारा भेजा गया. बताया जा रहा है कि पति के कमर में गंभीर चोट आई है. महिला की बहादुरी के चर्चे जिले भर में हो रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mahashivratri 2024: यूपी के इस मंदिर में स्थापित हैं तीन शिवलिंग, हर साल महाशिवरात्रि पर लगता है मेला" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/mahashivratri-2024-lord-shiva-son-karthikeya-established-three-shivlings-in-aligarh-ann-2632111" target="_self">Mahashivratri 2024: यूपी के इस मंदिर में स्थापित हैं तीन शिवलिंग, हर साल महाशिवरात्रि पर लगता है मेला</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *