Lok Sabha Election 2024 tipra motha chief pradyot debbarma alliance with tripura bjp nda government met amit shah
Tripura Politics: त्रिपुरा का मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होगा. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार (6 मार्च) को यह दावा किया. बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि 60 सदस्यीय विधानसभा में टिपरा मोथा के 13 विधायक हैं और उन्हें दो मंत्रिपद मिलने की संभावना है.
सरकार में शामिल होने को तैयार टिपरा मोथा
यह घटनाक्रम त्रिपुरा के मूल लोगों के सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए नई दिल्ली में टिपरा मोथा, त्रिपुरा सरकार और केंद्र के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है. राजीव भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘संसदीय चुनाव से पहले टिपरा मोथा बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन सरकार में शामिल होने के लिए तैयार है. मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है.’’
त्रिपुरा सरकार में फिलहाल मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत नौ मंत्री हैं. नियम के मुताबिक राज्य में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री हो सकते हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता और टिपरा मोथा के अनिमेष देबबर्मा ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बोलने के लिए आधिकारिक तौर पर अधिकृत नहीं हैं.’’
त्रिपुरा के सीएम के साथ हो सकती है बैठक
टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत देबबर्मा अभी दिल्ली में हैं. अनिमेष देबबर्मा ने कहा, ‘‘उनका गुरुवार सुबह दिल्ली से लौटने का कार्यक्रम है. फिर, उनकी मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक हो सकती है.’’ टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत देबबर्मा ने कहा था कि वह ग्रेटर टिपरा लैंड की मांग नहीं छोड़ेंगे. गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 2 फरवरी को त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार समझौते के तहत, त्रिपुरा के मूल लोगों के इतिहास, भूमि और राजनीतिक अधिकारों, आर्थिक विकास, पहचान, संस्कृति और भाषा से संबंधित सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने पर सहमति व्यक्त की गई.
ये भी पढ़ें : Sandeshkhali Case: पीएम मोदी ने शाहजहां शेख से ममता सरकार पर साधा निशाना, टीएमसी ने बृजभूषण सिंह के नाम से किया पलटवार