Samajwadi Party Leader Akhilesh Yadav Took Jibe At Bjp After Pawan Singh Gautam Gambhir Jayant Sinha Ddint Want To Fight Election | BJP नेताओं के राजनीति छोड़ने के एलान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, कहा
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा राजनीति छोड़ने या टिकट एलान होने के बाद चुनाव न लड़ने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश ने बिना किसी नेता का नाम लिखे प्रतिक्रिया दी है. दीगर है कि बीते कुछ दिनों में पवन सिंह, गौतम गंभीर, जयंत सिन्हा और नितिन पटेल ने चुनाव न लड़ने का एलान किया है. पवन सिंह का नाम तो भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एलान भी कर दिया था.
अखिलेश ने इस मुद्दे पर लिखा- किसने सोचा था कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएँगे कि :
– कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले कुछ और काम को ज़्यादा ज़रूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे
– कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा
– कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा
– कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का ऐलान कर देगा
– कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत कारणों से टिकट को ठुकरा देगा.
अखिलेश ने लिखा कि भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी. अब तो जनता के अलावा, भाजपा वाले भी ख़ुद ही कह रहे हैं : ‘नहीं चाहिए भाजपा’
इन नेताओं ने किया एलान
भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने से रविवार को मना कर दिया.
BJP ने एक दिन पहले शनिवार को सिंह को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया था. वर्तमान में इस निर्वाचन क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शत्रुघ्न सिन्हा कर रहे हैं. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, हजारीबाग से जयंत सिन्हा और गुजरात में नितिन पटेल ने चुनाव न लड़ने का एलान किया है.