Fashion

Bharatpur Accident car hit by an unknown vehicle in one died Rajasthan Accident ANN


Accident In Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. बोलेरो के अंदर दो दोस्त थे जिसमें से एक की मौत हो गई और दूसरे युवक की हालत गंभीर है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. टक्कर मरने के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. 

 

जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है. दो दोस्त अपने दोस्त की शादी में गए थे. देर रात शादी में शामिल होने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे तभी उनकी बोलेरो को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों दोस्त गंभीर घायल हो गए थे. एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया और घायल सतवीर को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतक दीपक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी. 

 

मृतक के पिता ने दी शिकायत 

मृतक दीपक के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के रावण मौहल्ले का रहने वाला हूं. मेरा बेटा दीपक अपने दोस्त सतवीर के साथ गांव सागर एक रिश्तेदार की शादी में बोलेरो से गया था. देर रात को शादी में शामिल होकर लौट रहे थे तो एक अज्ञात वाहन ने मेरे बेटे की बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मेरे बेटे की मौत हो गई जबकि मेरे बेटे का दोस्त सतवीर घायल हो गया जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. टक्कर मरने के बाद अज्ञात वहां चालक मौके से फरार हो गया. 

 

क्या कहना है पुलिस का ?

 

उद्योग नगर थाना के हेड कांस्टेबल बदन  सिंह ने बताया है कि धौरमुई ऑयल डिपो के पास अज्ञात वाहन से एक बोलेरो गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश कर रही है. क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.  

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *