Jan Vishwas Rally Patna: '120 हटाओ, देश बचाओ', जन विश्वास रैली में अखिलेश यादव ने BJP की हार का दिया मंत्र
<p style="text-align: justify;"><strong>पटना:</strong> आरजेडी की जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को पटना पहुंचे हुए हैं. रैली में उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के जितने कार्यकर्ता गांधी मैदान में हैं उतने बाहर खड़े हैं. बीजेपी को केंद्र से हटाना है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, बिहार में 40 सीटें हैं, इन सभी 120 सीटों पर बीजेपी को हराना है, केंद्र की सत्ता चली जाएगी. उन्होंने नारा भी दिया. ‘यूपी और बिहार के 120 सीट लाओ, बीजेपी को हटाओ’. आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने 17 महीने में 3 लाख नौकरी महागठबंधन सरकार के दौरान दी. तेजस्वी सत्ता में रहते तो 10 लाख रोजगार देने का वादा पूरा कर देते.</p>
Source link