News

Lok Sabha Election 2024 BJP Gives Ticket To 57 OBC Candidates


Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी  (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. पार्टी ने इस सूची में हर वर्ग को प्रतिनिधित्‍व देने का प्रयास किया है. साथ ही सूची में अनुभव के साथ युवा चेहरों को भी प्राथमिकता दी गई है. सूची में महिला उम्‍मीदवारों को भी काफी संख्‍या में टिकट दिए गए हैं. 

इस लिस्‍ट में ओबीसी समुदाय को भी काफी प्रतिनिधित्‍व दिया गया है. वहीं, इस बार पार्टी ने एक मुस्लिम उम्मीदवार भी मैदान में उतारा है. बीजेपी की पहली सूची में कुल 28 महिलाओं, 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों को प्रत्याशी बनाया गया है.

57 ओबीसी को दिया टिकट
लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी की जीत में ओबीसी मतदाता अहम भूमिका अदा करते हैं. यह ही वजह से बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में ही 57 ओबीसी उम्मीदवारों मैदान में उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर पार्टी ने 27 एससी और 18 एसटी उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

ओबीसी समुदाय को सबसे ज्यादा मौका
बीजेपी ने अपने इस लिस्ट में पार्टी ने महिलाओं को 14.3 फीसदी प्रतिनिधित्‍व दिया है. वहीं, 29.23 फीसदी ओबीसी, 13.8 फीसदी एससी और 9.23  प्रतिशत एसटी समुदाय के लोगों को उम्मीदवारों बनाया है. इसके साथ ही पार्टी ने 50 साल से कम उम्र के 24.01 फीसदी उम्‍मीदवारों को उतारा है.  

किस राज्य से कितनी उम्मीदवार?
बीजेपी ने पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51 सीटों, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की सभी 11, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की 2-2,  गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और दमन दीव की 1-1 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. 

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने शुभेंदु के भाई सौमेंदु को कांथी सीट से दिया टिकट, जानें क्या है खास कनेक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *