Fashion

Muzaffarnagar Three Children Died Due To Drowning In A Pit Filled With Water During Bath


Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में सोमवार का दिन एक परिवार पर कहर बनकर टूटा. यहां ईंट भट्टे पर पथेर के गड्ढे में गिरकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. तीनों एक ही परिवार से थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है. बुढ़ाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को हुए एक दर्दनाक हादसे ने एक ही परिवार के तीन मासूमों की जान ले ली. यहां बुढ़ाना थाना क्षेत्र के रसूलपुर दभेडी गांव में भट्टे के पथेर में गहरे गड्ढे में गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से परिवार शोक में डूबा है. 

जानकारी के मुताबिक गांव रसूलपुर दभेड़ी निवासी हुसैन का बेटा फैसल (6), असद (8) व आरिफ का बेटा एहसान (8) सुबह भट्टे पर खेलने गए थे. बारिश के पानी में खेलते खेलते वे गहरे गड्ढे में गिर गए. उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. किसी प्रकार उन्हें निकाला गया तीनों बालक कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाए गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे गांव में शोक छाया है और परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया.

बुढ़ाना थाने के रसूलपुर दभेड़ी गांव में जहां दो सगे भाई हुसैन और आरिफ के 3 बच्चे 8 वर्षीय असद व 6 वर्षीय फैसल और 10 वर्षीय अहसान गांव के अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए भट्टे की पथेर के पास गया था. अचानक खेलते समय असद व फैसल और अहसान का पैर फिसल जाने से कई फीट गहरे भट्टे की पथेर के पानी के गड्ढे में गिर गए. जिसके बाद उनकी दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. गांव के तीन बच्चों के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने भट्टे की पथेर पर पहुंचकर डूबे तीनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद एक ही परिवार के तीन बच्चों की पानी में डूबकर हुई दर्दनाक मौत से परिवार और गांव में कोहराम मच गया. आपको बता दें मृतक तीनों बच्चों के पिता सगे भाई है और वह दोनों गांव में ही मजदूरी किया करते थे. पानी में डूबकर हुई तीनों बच्चों की मौत पर परिजनों ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई कराने के लिए साफ इनकार कर दिया.

UP Politics: शिवपाल यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? सपा प्रवक्ता ने कर दिया सब कुछ साफ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *