Lok Sabha Elections 2024 BJP candidates first list check here with details
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई ऐसे नेताओं का नाम शामिल है, जिन्हें टिकट मिलने की उम्मीदव बेहद कम थी. वहीं, कई नेताओं का पत्ता कट गया है, जो लंबे समय से चुनाव लड़ते आए हैं या देश की राजनीति में बड़ा नाम हैं और उनको टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा था. यहां हम ऐसे ही नेताओं के बारे में बता रहे हैं.
LIVE: Watch BJP Press Conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/nppQvosHrd
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस दौरान 16 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों की 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. इस लिस्ट में लोकसभा अध्यक्ष और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल हैं.