News

Lok Sabha Elections 2024 in India Jayant Sinha future plan after MP global climate change


Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के सांसद जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट लेने से मना कर दिया है. बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. इससे ठीक पहले जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आगामी चुनाव में किसी भी सक्रिय जिम्मेदारी से इंकार किया है. उन्होंने यह भी बताया है कि वह क्यों चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और भविष्य में उनका क्या प्लान है.

जयंत सिन्हा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा “मैंने पार्टी के माननीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे सीधे चुनावी दायित्यों से मुक्त करने के लिए कहा है. ताकि मैं वैश्विव जलवायु परिवर्तन से भारत और दुनिया में निपट सकूं. हालांकि, मैं पार्टी के साथ आर्थिक और सरकार से जुड़े विषयों पर काम करता रहूंगा.” इसके बाद उन्होंने हजारीबाग के लोगों और पीएम मोदी, अमित शाह का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें 10 साल तक देश की जनता का सेवा करने का मौका दिया.

गंभीर ने भी मांगी छुट्टी
जयंत सिन्हा से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ऐसा ही पोस्ट लिखकर चुनाव न लड़ने की बात कही थी. अब जयंत सिन्हा ने भी चुनाव से ठीक पहले ऐसा पोस्ट किया है. भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव में कई नए चेहरों को मौका दे सकती है, क्योंकि 20 से ज्यादा सांसद पिछले साल अलग-अलग राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में लड़े थे और वह अब राज्य स्तर पर काम कर रहे हैं.

क्या है वजह?
गौतम गंभीर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह क्रिकेट से जुड़ी जिम्मेदारियों पर ध्यान देना चाहते हैं. इस वजह से वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. वहीं, जयंत सिन्हा ने कहा है कि वह जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटना चाहते हैं. इस वजह से वह चुनाव नहीं लड़ सकते. ये दोनों ही नेता पहले भी सांसद होने के साथ इन जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आए हैं, लेकिन इस बार चुनाव से ठीक पहले उनके पोस्ट को अलग तरीके से देखा जा रहा है. राजनीतिक पंडितों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है और संभव है कि ऐसे सांसदों से कहा गया हो कि वह खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दें.

यह भी पढ़ेंः Jayant Sinha Post: अब BJP सांसद जयंत सिन्हा भी बोले- मुझे चुनावी कर्तव्यों से मुक्त कर दीजिए, X पर किया पोस्ट, पढ़िए और क्या लिखा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *