Fashion

Haryana AAP state president sushil gupta meets bhupinder singh hooda lok sabha elections 2024


Haryana Politics: हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने कांग्रेस के नेताओं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और कुमारी शैलजा से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की. सुशील गुप्ता 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. आप ने उन्हें कुरुक्षेत्र सीट से टिकट दिया है. बता दें हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है. 

गठबंधन के एलान के बाद से दोनों ही पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. इसी क्रम में सुशील गुप्ता का हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी है. उन्होंने एक दिन पहले  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला से उनके ऑफिस में मुलाकात की थी.

इस मुलाकात में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. जबकि गुरुवार को सुशील गुप्ता ने सुरजेवाला के आवास पर हुई एक मीटिंग में हिस्सा लिया था और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की थी. सुशील गुप्ता ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया था कि इंडिया गठबंधन में सभी लोग साथ मिलकर मेहनत कर रहे हैं और इस सीट पर जीत को लेकर आशान्वित हैं. 

बीजेपी उम्मीदवार की जमानत होगी जब्त – सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता ने यह दावा भी किया था कि कुरुक्षेत्र सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाएगी. बता दें कि हरियाणा की सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है जहां से नायाब सिंह सांसद हैं. उधर, पिछले महीने कांग्रेस और आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा की थी.

सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के तहत हरियाणा की 10 में से 9 लोकसभा सीट पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी. वह एक सीट कुरुक्षेत्र है. इसके बाद आप ने इस सीट से अपने उम्मीदवार का एलान भी कर दिया. सुशील गुप्ता राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: पलवल से पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मर्डर केस में लंबे समय से थी तलाश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *