Sports

Daughter Takes Dog Filter Selfie With Late Father Photo Viral Video Sparks Hillarious Reactions Online


मृत पिता की तस्वीर के साथ Dog Filter लगाकर स्नैपचैट पर Video बना रही थी लड़की, सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर छिड़ी बहस

Snapchat पर Dog Filter के साथ फोटो लेती लड़की का VIDEO वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइक्स, कमेंट और शेयर पाने के लिए आजकल लोग कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स में बहस छिड़ गई है. दरअसल, एक लड़की ने स्नैपचैट (Snapchat) पर डॉग मोड वाली फिल्टर लगाकर सेल्फी ली और पीछे मरे हुए पिता की हार चढ़ी तस्वीर में भी वही मोड आ गया. वीडियो वायरल होने के बाद अंसेवदनशील बताकर यूजर्स इसकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स इसे इमोशनल वीडियो बताकर लड़की का बचाव करने की कोशिश भी करने लगे हैं.

वायरल वीडियो को लेकर ज्यादातर यूजर्स ने की लड़की की आलोचना

वीडियो के ऑनलाइन वायरल होने के बाद कई लोगों ने लड़की की हरकत पर आश्चर्य जाहिर किया है. वहीं, कुछ ने अविश्वास करते हुए कहा है कि शायद उस लड़की को स्नैपचैट फिल्टर के इस्तेमाल का तरीका पता नहीं होगा. मगर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लोगों के बिहेवियर को लेकर अफसोस और चिंता जताई है. ज्यादातर यूजर्स के रिएक्शंस लड़की की आलोचना करने वाले हैं.

आजकल लोगों के ऑनलाइन व्यवहार के तरीके पर उठ रहे सवाल

आजकल लोगों के ऑनलाइन व्यवहार के तरीके पर सवाल पैदा करने वाले इस वायरल वीडियो के बाद तमाम यूजर्स ने बेटी की इस हरकत को मर चुके पिता का इंसल्ट करने वाला बताकर निंदा की. कुछ यूजर्स ने बेटी की मानसिक सेहत और गहरे दुख वगैरह का भी जिक्र किया. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्मों पर तेजी से वायरल हुए वीडियो में लड़की मर चुके पिता की फोटो के सामने खड़ी होकर कार्टून, एनिमेशन से लेकर कॉमेडी तक इमोटिकोन्स के फिल्टर का इस्तेमाल कर रही है. इसमें डॉग मोड में पिता की तस्वीर भी फनी तरीके से दिख रही है.

यहां वीडियो देखें :

यह भी पढ़ें

यूजर्स का चढ़ा पारा

वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लड़की की समझ पर तंज किया, ” लड़की अपने पिता को याद कर रही है तो लोगों को क्या दिक्कत है. वह पिता का मजाक नहीं उड़ा रही है, बल्कि जुड़ने की कोशिश कर रही है.” दूसरे ने लोगों ने उस लड़की को नजरअंदाज करने के लिए अपील की. उसने लिखा, ” क्या लोग सिर्फ अपने काम से काम रख सकते हैं..”

लड़की की मानसिक हालत के बारे में तीसरे यूजर ने लिखा, “किसी को याद करने का मतलब केवल उनके बारे में सोचना और रोना नहीं है. ऐसा लगता है जैसे वह सोचती है कि उसके पिता अभी भी उसके साथ हैं, इस फेज से उबरने में बहुत समय लगता है. ” हालांकि, चौथे यूजर ने उसका समर्थन किया. उसने लिखा, “मैंने इसे अपने पिता को दिखाया और उन्होंने कहा कि उन्हें यह सच में दिल को छू लेने वाला और प्यारा लगता है. लोग दुःख को अलग-अलग तरीके से समझने की कोशिश करते हैं.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *