Congress Alka Lamba Demands Impotence Against Women Sexual Assault Criminals
Alka Lamba: देश में हो रहे महिला अपराधों को लेकर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लांबा ने चिंता जताई है. उन्होंने दुष्कर्म के मामलों को देखते हुए यहां तक मांग कर दी कि दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को नपुंसक बनाने वाला कानून लाया जाए. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रमुख ने इस मुद्दे पर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को भी घेरने का काम किया. अलका लांबा ने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का भी मुद्दा उठाया.
अलका लांबा ने आरोप लगाया कि महिलाओं, खासतौर पर लड़कियों के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं. ये अपराध बेकाबू हो चुके हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी से जुड़े नेता, मंत्री और सांसद इनमें शामिल हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘बीजेपी की डबल इंजन सरकारें (केंद्र और राज्य में) उन्हें बचाने का काम कर रही हैं. इन सरकारों को चाहिए कि वे दो से तीन महीने में नाबालिग पीड़ितों से जुड़े दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक और विशेष अदालतें स्थापित करें.’
दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए: अलका लांबा
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘दुष्कर्म के दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए. उन्हें नपुंसक बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए. जब तक अपराधियों में डर पैदा नहीं होगा, तब तक अपराध ऐसे ही होते रहेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस दुष्कर्म पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए काम करती रहेगी और जबकि बीजेपी महिलाओं के लिए घड़ियाली आंसू बहाती है.’
बृजभूषण सिंह के मुद्दे पर सरकार को घेरा
अलका लांबा ने दावा किया कि बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई)के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, लेकिन वह खुलेआम घूम रहे हैं जबकि पीड़ित न्याय मांग रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संदेशखाली के आरोपी शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बृजभूषण के साथ अति विशिष्ठ व्यक्ति की तरह व्यवहार किया जा रहा है.
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने 28 फरवरी की रात गिरफ्तार कर लिया है. तृणमूल नेता पर संदेशखाली के ग्रामीणों ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. लांबा ने यह भी कहा कि जूनियर एथलेटिक्स कोच से मारपीट के आरोपी पूर्व हॉकी स्टार संदीप सिंह हरियाणा के मंत्री पद पर बने हुए हैं क्योंकि वह बीजेपी का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: अलका लांबा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, वरुण चौधरी को बनाया NSUI का अध्यक्ष