Dev Anand Was Banned From Wearing Black Coat He Married With Kalpana Kartik During Movie Shooting Break
नई दिल्ली:
कौन सा एक्टर किस तरह के कपड़े पहनेगा, अपना स्टाइल कैसा रखेगा. ये या तो वो एक्टर खुद ही तय करता है या फिर उसके स्टाइलिस्ट तय करते हैं. क्या आपने ऐसा सुना है कि किसी स्टार को क्या पहनना है क्या नहीं इसका फैसला कानून को करना पड़े. हिंदी फिल्म के इतिहास में एक ऐसा ही सदाबहार स्टार रहा है, जिसके काले कपड़े पहनने पर ही रोक लगा दी गई थी. ये स्टार थे देवानंद जिनका वो एक तरफ झुक कर चलना, आंख मिचकाना और बालों को झटकना सब कुछ लाजवाब था. लेकिन यही अदा उनके लिए इतनी मुश्किल हुई कि उनके पसंदीदा कपड़े पहनने पर ही रोक लगा दी गई.
A still from 1954’s Iconic Masterpiece Taxi driver which showcased the unmistakable style, class and talent of Dev Anand
byu/DrShail inClassicDesiCelebs
यह भी पढ़ें
क्यों लगी रोक?
देवानंद की एक स्टाइल थी. वो सफेद शर्ट, काली पैंट और काला कोट बहुत पहना करते थे. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इस लिबास में देवानंद का अंदाज इतना कातिलाना लगा करता था कि फीमेल फैंस बस देखती ही रह जाती थीं. कुछ किस्से ऐसे भी हैं कि देवानंद को काले कपड़ों में देखने के बाद दीवानी लड़कियों ने कुतुब मीनार से छलांग तक लगा दी. कुछ फैंस की जिंदगी खत्म हो गई. जिसके बाद अदालत ने भी देवानंद को ये ताकीद कर दिया कि अब वो काले कपड़े नहीं पहना करेंगे. ये दीवानगी सिर्फ काले कपड़ों को लेकर ही नहीं थी. देवानंद उस दौर के सुपरस्टार भी थे. वैसे सुपरस्टार दौर की शुरुआत राजेश खन्ना और फिर अमिताभ बच्चन से शुरू मानी जाती है. लेकिन देवानंद का दर्जा भी कुछ कम नहीं था.
कोस्टार से रचाई शादी
देवानंद को पहला प्यार सुरैया से हुआ था. लेकिन दोनों का साथ किस्मत को गंवारा नहीं था. सुरैया और देवानंद को राहें बदलनी पड़ीं. इसके बाद देवानंद ने कल्पना कार्तिक के साथ फिल्मों में काम किया. दोनों इतने करीब आए कि एक दूसरे से मोहब्बत ही करने लगे. इसके कुछ समय बाद देवानंद ने कल्पना कार्तिक से ही शादी कर ली. शादी के लिए भी ज्यादा तामझाम करने की जगह फिल्म टैक्सी ड्राइवर की शूटिंग के लंच ब्रेक में जाकर सीक्रेट शादी कर ली थी.