Lok Sabha Election 2024 Around 100 CAPF companies arrived in West Bengal amid political row over law and order
Lok Sabha Elections 2024: अगले लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राज्यों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने की कार्रवाई जोर-शोर से शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में गृह मंत्रालय की ओर से बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को भेजा गया है.
निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने जानकारी दी कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कम से कम 100 कंपनियां शुक्रवार (1 मार्च) को पश्चिम बंगाल पहुंचीं.
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की 50 और कंपनियों के पश्चिम बंगाल में आगामी सात मार्च तक पहुंचने की संभावना है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे मुख्य रूप से विश्वास-निर्माण उद्देश्यों के लिए यहां हैं. बाकी और कंपनियों के यहां पहुंचने से सुरक्षा को लेकर और कड़े इंतजाम किए जा सकेंगे.
‘इन जिलों में तैनात की जाएंगी सुरक्षा बलों की इतनी कंपनियां’
निर्वाचन आयोग के अधिकारी के मुताबिक, शहर में सीएपीएफ की 10 कंपनी तैनात की जाएंगी. उत्तर 24 परगना जिले में 21 और दक्षिण 24 परगना में 9 कंपनी तैनात की जा रही हैं. अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों की आठ कंपनियां नादिया जिले में तैनात की जाएंगी जबकि नौ कंपनियां हावड़ा और हुगली जिलों में तैनात की जाएंगी.
उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होने के बाद और केंद्रीय बल राज्य में आएंगे. एक कंपनी में औसतन 100 जवान होते हैं.
बंगाल दौरे पर रहे पीएम मोदी से सीएम ममता बनर्जी ने की मुलाकात
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च, 2024) को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मुलाकात की. मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री मोदी उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ हुए कथित अत्याचार मामले पर ममता सरकार पर खूब बरसे थे. उन्होंने बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए थे.