CM Mamata Banerjee Met PM Modi At Raj Bhavan In West Bengal – पश्चिम बंगाल के राजभवन में PM मोदी से मिलीं CM ममता बनर्जी, बताया शिष्टाचार भेंट
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, उन्होंने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया. बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य के लंबित बकाये का मुद्दा भी उठाया.
यह भी पढ़ें
मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से बातचीत करने के अलावा राज्य के मुद्दे भी उनके सामने रखे.”
केंद्र सरकार पर राज्य के बकाये के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा, ‘मैंने वह मुद्दा भी उठाया.’
#WATCH पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ”यह एक प्रोटोकॉल बैठक है और शिष्टाचार मुलाकात थी। तो मैं यहां पर किसी भी राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं करना चाहूंगी क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं थी…” pic.twitter.com/xA5yiVCkW6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. प्रधानमंत्री के राजभवन पहुंचने के कुछ देर बाद बनर्जी का काफिला वहां पहुंचा.
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने राजभवन में प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
पिछले साल दिसंबर में, बनर्जी ने राज्य का बकाया जारी करने को लेकर दबाव बनाने के लिए नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अनुसार, केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है.