Mayawati Nephew Akash Anand Gets Y Plus Security Decision Of Central Government
Akash Anand Gets Y Plus Security: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है. केंद्र सरकार ने धमकियों और खतरे को लेकर आकाश आनंद को यह सुरक्षा दी है. मायावती के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद से ही खतरा बढ़ गया था.
बता दें कि आकाश आनंद को वाई प्लस सुरक्षा करीब एक महीना पहले ही मिल गई थी. हालांकि सुरक्षा मिलने के बाद वे आज पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में फरीदाबाद गए तभी ये बात सामने आई. फरीदाबाद में आज संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था, सत्ता प्राप्ति संकल्प रथ यात्रा इस कार्यक्रम का पूरा नाम है.
क्या होती है Y प्लस सुरक्षा
बता दें कि Y कैटेगिरी की सुरक्षा खतरे को देखते हुए दी जाती है. Y प्लस श्रेणी में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं और इसके साथ ही 5 पुलिस के स्टैटिक जवान भी रहते हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा का नेतृत्व करने के लिए अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. आकाश आनंद बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक के आधिकारिक पद पर हैं. मायावती ने कहा था कि वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कमान संभालती रहेंगी, लेकिन आकाश आनंद अन्य राज्यों के संबंध में फैसले लेंगे.
लंदन की यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं आकाश आनंद
बसपा सुप्रीम मायावती ने आकाश आनंद को साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान जनता के सामने पेश किया था. इसके बाद से ही आकाश आनंद राजनीति में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं, आकाश ने अपनी स्कूली पढ़ाई नोएडा और गुरुग्राम से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए की पढ़ाई पूरी की.