‘गांधी जी के बंदरों की तरह आंख, कान, मुंह बंद करे बैठे हैं…’ संदेशखाली का जिक्र कर PM मोदी ने I.N.D.I.A नेताओं पर कसा तंज
PM Modi on Sandeshkhali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के आरामबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए संदेशखाली की घटना का जिक्र किया. उन्होंने इस घटना को लेकर न सिर्फ सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा, बल्कि उन्होंने विपक्षी इंडिया के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता संदेशखाली की घटना पर गांधी जी के तीन बंदरों की तरह आंख, कान और मुंह बंद कर के बैठे रहे.
बंगाल के आरामबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली की घटनाएं शर्म की बात हैं. उन्होंने कहा कि लगभग दो महीने तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली की बहनों के साथ टीएमसी ने जो किया, उसे देखकर पूरा देश गुस्से में है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर भी हमला बोला और कहा कि मैं यह देखकर शर्मिंदा हूं कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता संदेशखाली में हुए अत्याचार पर चुप हैं.
#WATCH | PM Modi attacks TMC on Sandeshkhali issue while addressing a public rally in West Bengal’s Arambagh
He says, “…’Har chot ka jawab vote se dena hai’. Today, the people of West Bengal are asking their CM ‘Didi’- is the vote of some people more important than atrocities… pic.twitter.com/5yjJWVgxx6
— ANI (@ANI) March 1, 2024
‘पश्चिम बंगाल सरकार ने बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी’
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के नेता ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं. जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की, ममता दीदी से मदद मांगी तो बदले में बंगाल सरकार ने टीएएमसी नेता को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी, लेकिन बीजेपी के दबाव में आखिरकार कल बंगाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने कहा कि मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली में बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है. इसके बाद विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं पर हमला बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना पर भी गठबंधन के लोग मुंह, आंख और कान तीनों बंद किये हुए हैं. गांधी जी के 3 बंदरों की तरह.