TMC नेता कुणाल घोष ने बदला बायो, महासचिव के पद को कहा अलविदा!
Kunal Gosh News: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता कुणाल घोष ने अपना सोशल मीडिया बायो बदल लिया है. कुणाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बायो बदलते हुए खुद को सिर्फ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता बताया है. इससे पहले उनके सोशल मीडिया बायो पर टीएमसी महासचिव होने की भी जानकारी थी. ऐसे में इस बात की चर्चाएं हो रही हैं कि कहीं वह टीएमसी महासचिव पद छोड़ने वाले तो नहीं हैं.