Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 alliance of Congress with Bharat Adivasi Party 4 Congress MLAs ann
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. इसको लेकर पार्टियां जुट चुकी है लेकिन इन दिनों पूरे राजस्थान में राजनीतिक रुप से सबसे चर्चित वागड़ क्षेत्र रह रहा है. क्योंकि दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी में गए, राहुल गांधी की न्याय यात्रा आने वाली है और इससे पहले सीएम भजनलाल का दौरा भी होने वाला है.
इन सभी के बीच एक बड़ी चर्चा उठ रही है कि कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी का लोकसभा चुनाव में हाथ मिलाएंगे या नही. इसको लेकर गहलोत सरकार में मंत्री रहे और वागड़ के वर्तमान तीन विधायकों ने एक मत में स्वीकार्य किया है. जानिए भारत आदिवासी पार्टी से हाथ मिलाने में क्या कहा नेताओं ने.
कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के हाथ मिलाने की क्यों हो रही चर्चा
दरअसल विधानसभा चुनाव हुए जिसमें वागड़ की 9 सीटों में से 5 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. खास बात यह कि बीजेपी ज्यादातर सीटों पर तीसरे नंबर पर रही. वहीं दूसरे नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी रही. इससे वागड़ की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस कॉन्फिडेंस में थी लेकिन झटका लगा. यह झटका महेंद्रजीत सिंह मालवीय का बीजेपी में शामिल होने का था.
इसके बाद से चर्चा होने लगी कि कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी से हाथ मिलाएंगे. यह भी बताया जा रहा है कि मौखिक बात भी दोनों पार्टी के नेताओं के बीच हुई. आगे बात नहीं बढ़ी लेकिन पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अब यह बात कह रहे हैं.
वागड़ में कांग्रेस के दिग्गज नेता यह कहा रहे हैं
वागड़ में कांग्रेस के प्रमुख और दिग्गज नेता में सबसे पहले अर्जुन बामनिया का आता है जो गहलोत सरकार में महेंद्रजीत सिंह मालवीय के साथ मंत्री थे. वह वर्तमान में विधायक है. इसके बाद डूंगरपुर से दूसरी बार विधायक बने गणेश घोघरा है. कांग्रेस की राहुल गांधी के न्याय यात्रा को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में भारत आदिवासी पार्टी से हाथ मिलाने की बात को लेकर चर्चा हुई.
इस पर बैठक में अर्जुन बामनिया ने कहा कि कांग्रेस का भरता आदिवासी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा. यह गठबंधन नहीं हो रहा है उसकी वजह कांग्रेस के कार्यकर्ता है. वह वहां जाकर खड़े होंगे. वहीं विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि घाटोल, कुशलगढ़ विधायक के साथ अर्जुन बामनिया और मैं कोई भी भारत आदिवासी पार्टी से समझौता करने के पक्ष में नहीं है.