Rampur Two Parties Clash Over Land Dispute One Dead Two Others Injured
Rampur Crime News: रामपुर जिले में एक विवादित जमीन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर वाले होर्डिंग लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प के दौरान गोली लगने से एक दलित किशोर की मौत हो गयी तथा दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को मिलक इलाके के सिलाई बाड़ा गांव की है. वारदात में मारे गये किशोर के परिजन ने आंबेडकर के चित्र के नीचे शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोर की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी गांव पहुंच गए और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया. मृतक के परिवार ने इस सिलसिले में थाने में सूचना दी है. पुलिस ने कहा मामले की जांच की जा रही हैं.
‘अवैध कब्जा की कोशिश कर रहे थे’
मुरादाबाद के मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि गांव में एक भूखंड पर दलित समाज के लोगों ने खाद बनाने के लिये एक गड्ढा तैयार किया था. कुछ दिन पहले उन्होंने गड्ढा को भरकर उस पर आंबेडकर की तस्वीर वाला होर्डिंग लगा दिया और प्रतिमा लगाने की तैयारी शुरू कर दी. सिंह ने बताया कि गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद मंगलवार शाम स्थानीय तहसील कर्मी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाने लगे.
एक की मौत दो अन्य घायल
कब्जा हटाने के दौरान दलित समुदाय और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो गया. जिसने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान गोली चलने से सोमेश (17) नामक दलित किशोर की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर मृतक के परिजन ने आंबेडकर के होर्डिंग के नीचे शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सोमेश की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है. मंडल आयुक्त ने बताया कि परिजन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
‘क्या बोले पुलिस अधिकारी’
27 फरवरी को शाम 5 बजे ग्राम सिलई बड़ा गांव थाना मिलक में उपजिलाधिकारी मिलक व क्षेत्राधिकारी मिलक के नेतृत्व में ग्राम समाज की भूमि पर लगाये गये बोर्ड को हटाने गई टीम पर गांव की महिलाओं व अन्य व्यक्तियों द्वारा विरोध स्वरूप पथराव किया गया. इसी दौरान एक युवक की गोली लगने से मृत्यु हो गयी. इस संबंध के आधार पर थाना मिलक पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका हैं. मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया गया हैं, प्रकरण के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ पुलिस अधीक्षक रामपुर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: योजना के पैसे हड़पने के लिए जीजा संग साली ने लिए फेरे, शादी में नहीं पहुंचा असली दूल्हा