Fashion

Himachal Pradesh Rajya Sabha Election Result Harsh Mahajan Abhishek Manu Singhvi


Himachal Rajya Sabha Election Result: हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंधवी को हरा दिया. विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने जीत का दावा किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां जीत की संभावना नहीं थी वहां हमने जीत हासिल की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस्तीफा दे देना चाहिए. 34 वोट कांग्रेस और 34 वोट बीजेपी को मिले. फिर टॉस हुआ और हर्ष महाजन ने बाजी मार ली. छह कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. 

सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं

जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. उन्होंने जयराम ठाकुर को गोद में उठा लिया. बीजेपी ने दावा किया कि राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के पास बहुमत नहीं है. 

नौ बजे शुरू हुई थी वोटिंग

हिमाचल के शिमला में वोटिंग प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और सबसे आखिर में चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू ने वोट डाला. बीमार होने की वजह से बबलू को हेलीकॉप्टर से विधानसभा लाया गया था. इसमें सभी 68 विधायकों ने मतदान किया.

बीजेपी ने विधायकों को किडनैप किया- सीएम सुक्खू

इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वोट डालने के बाद कहा कि विधानसभा में हमारे 40 विधायक हैं और यदि विधायकों को खरीदा नहीं गया होगा तो हमें सारे वोट मिलेंगे. शाम में उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनके पांच-छह विधायकों को किडनैप कर लिया है.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह विधायक के साथ तीन निर्दलीय विधायक पंचकूला पहुंचे. उन्हें सेक्टर वन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ठहराया गया. भारतीय जनता पार्टी अपने साथ निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर को ले गई. इसके अलावा कांग्रेस के विधायक देवेंद्र भुट्टो, सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, आईडी लखनपाल और रवि ठाकुर भी पंचकूला पहुंचे हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *