Haryana Board 10th 12th Exam 2024 will start today Time Table Guidlines for Students
Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होने वाली हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा के सफल संचालन, गरिमा बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास दंड प्रक्रिया संहित (सीआरपीसी) की धारा-144 लागू कर दी गई है.
1484 केंद्रों पर होगी परीक्षा
वीपी यादव ने कहा कि प्रदेशभर में 1484 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 5,80,533 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा एक ही सत्र में दोपहर 12 बजकर 30 बजे से शाम तीन बजकर 30 मिनट बजे तक होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी प्रवेशपत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें और परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, पेजर और अन्य उपकरण आदि सामग्री का प्रयोग वर्जित है.
परीक्षा केंद्र में ये लेकर जाना है जरूरी
मंगलवार से शुरू हो रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड से ही परीक्षा केंद्र में एंट्री होगी. इसके साथ ही एक अधिकारिक पहचान पत्र आधार कॉर्ड या वोटर आईकार्ड भी परीक्षा केंद्र में लेकर जाना जरूरी है. इनके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं हो सकेगी. एग्जाम देने जाए तो छात्र इन चीजों का जरूर ध्यान रखें. आधार कार्ड पर अपडेट फोटो होना चाहिए, जिससे एडमिट कार्ड से फोटो का मिलान हो सके.
परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले छात्रों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी और पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होना जरूरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस बार 10वीं कक्षा के फॉर्मूले में बदलाव किया गया है. उसे आंतरिक मूल्यांकन और लिखित परीक्षा में कुल 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा. वहीं उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ नहीं कर सकते अगर उसका कोई पेज फटा हुआ या गायब मिला तो अनुचित साधन का मामला माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee: तिहाड़ में गैंगस्टर्स से पूछताछ, CBI जांच, हत्या में इस्तेमाल कार का नंबर निकला फर्जी