बंगाल पुलिस का बड़ा एक्शन, शाहजहां शेख का करीबी टीएमसी नेता अमित मैती गिरफ्तार
Sandeshkhali Case Latest News: संदेशखाली हिंसा के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने टीएमसी नेता अजित मैती को सोमवार (26 फरवरी) को गिरफ्तार कर लिया है. मैती टीएमसी नेता शाहजहां शेख का करीबी है. अजित के खिलाफ संदेशखाली में महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद टीएमसी ने उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
अजित मैती टीएमसी में स्थानीय इकाई का प्रमुख था. इस पद से हटाने के एक दिन बाद ही उसकी गिरफ्तारी हो गई है. महिलाओं ने शाहजहां शेख के अलावा अजित मैती पर भी जमीन हड़पने और जबरन वसूली के आरोप लगाए थे.
TMC leader Ajit Maity has been arrested by Sandeshkhali Police today; he was detained by police yesterday, confirms Police Sources
(File pic) pic.twitter.com/8t8P7dWk8f
— ANI (@ANI) February 26, 2024
अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या बोला?
अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में बोलते हुए अजित मैती ने सोमवार को कहा, ”मैं बार-बार हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि अगर मैंने किसी की जमीन या पैसा हड़प लिया है तो पुलिस को लिखकर दे दो. अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगूंगा. अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत मिला तो मैं जिम्मेदारी लूंगा.”
शुक्रवार को अजित के घर में हुई थी तोड़फोड़
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से साझा किए गए वीडियो में शुक्रवार को संदेशखाली के बरमाजुर में विरोध प्रदर्शन के बीच ग्रामीणों को अजित मैती के घर में तोड़फोड़ करते हुए और उसे चप्पलों से पीटते हुए दिखाया गया था. तब अजित मैती ने दावा किया था कि उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. उसने कहा था कि मुझ पर हमला किया गया क्योंकि मैं एक टीएमसी नेता हूं. मेरी बाइक तोड़ दी गई, उन्होंने मेरी पत्नी पर भी हमला किया. मेरी बेटी की परीक्षा है लेकिन वह डरी हुई है कि हम पर फिर से हमला होगा. उन्होंने मेरे एक स्टोर रूम में भी आग लगा दी. जांच होने दीजिए और अगर मैं दोषी हूं, तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है.
ममता बनर्जी के दो मंत्रियों ने किया दौरा
कोलकाता से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. महिलाओं ने इन लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं. बंगाल में टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार के दो मंत्रियों, पार्थ भौमिक और सुजीत बोस ने शनिवार (24 फरवरी) को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली का दौरा किया था.