Fashion

Nafe Singh Rathee Murder Abhay Singh Chautala Allegation CM Manohar Lal Khattar Haryana BJP Government responsible


Haryana News: हरियाणा इंडियन नेशनल दल के नेता अभय चौटाला ने कहा, “आज जो घटना (पार्टी अध्यक्ष नफे सिंह राठी की मौत) हुई है, इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है. वे इसके लिए जम्मेदार हैं, क्योंकि नफे सिंह ने मुझे 6 महीने पहले बताया था कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी जान खतरे में है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है. उन्होंने बताया कि नफे सिंह राठी ने इसके लिए एसपी, सीएम और डीजी को लिखा कि वे इसकी जांच करें और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं. पूर्व विधायकों ने भी सीएम को जानकारी दी लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई.

अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उन्हें नहीं मिल रही है बल्कि जो कई मामलों में आरोपी है, उन्हें सुरक्षा मिल रही है. इसलिए मैं इस घटना के लिए स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानता हूं. उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कोई लिखकर दे रहा है कि उसकी जान को खतरा है तो मुख्यमंत्री को जांच करानी चाहिए थी और उसे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी.

‘CBI जांच के लिए सरकार को करेंगे मजबूर’
अभय सिंह चौटाल ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि इस हत्या की सीबीआई जांच की मांग करें और आरोपियों को सजा मिले. उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर सख्त कार्रवाई करेगी और सरकार को इसकी सीबीआई जांच कराने के लिए मजबूर करेगी. आईएएलडी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लॉरेंस गैंग का नाम लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो उन्होंने कोई सुरक्षा क्यों नहीं दी? 

पुलिस जांच में जुटी
बता दें, इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को बहादुरगढ़ में गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस हमले के समय वह अपने साथियों के साथ कही जा रहे थे. तबी हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले को लेकर अभय चौटाला ने दावा किया है कि उनको लगातार हमले की धमकी मिल रही थी. मौके पर मौजूद झजज्जर एसपी अर्पित जैन के बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ और साआई की टीमें जांच में जुटी हैं, हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Nafe Singh Rathee News: गर्दन, कंधा, थाई और…नफे सिंह राठी को कहां-कहां लगी गोली? डॉक्टर ने बताई बर्बरता की कहानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *