Fashion

Indore Young man lost his life horrific accident parents donated son eyes MP News ann


Indore Donate Eyes: इंदौर के रावजी बाजार में एक दुखद घटना में, एक दुकानदार की दुर्घटना में जान चली गई. युवक की असमय मौत के बाद उसके माता-पिता ने युवक की आंखें दान कर दीं. मृतक शनिवार (24 फरवरी) की शाम एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसमें एक लोडिंग वाहन का पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रावजी बाजार थाना पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम राहुल (28) पुत्र हरीख बखानी है. राहुल पेशे से दुकानदार था. शनिवार शाम करीब 6:30 बजे वह इंदौर के लोहा मंडी ब्रिज के पास हुआ रावजी बाजार स्थित अपनी दुकान पर लौट रहा था, तभी एक लोडिंग ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी.

पुलिस ने वाहन को कियाा जब्त
टक्कर के बाद राहुल की बाइक उछलकर दूर जा गिरी और लोडिंग वाहन का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी. लोडिंग वाहन और राहुल का दोपहिया वाहन पुलिस ने जब्त कर लिया है. राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. राहुल की आंखें दान करने का परिवार का निर्णय उनके गहन नुकसान के बीच करुणा की भावना को दर्शाता है.

माता-पिता ने इकलौते बेटे की आंखें दान कर दीं
राहुल के परिवार की रानीपुरा में साबुन की दुकान है. वह उनका इकलौता बेटा था. परिवार में दो बड़ी बेटियां हैं, दोनों की पिछले महीने शादी हुई है. एक मुंबई में और दूसरी इंदौर में. राहुल अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ रहता था. परिवार के सदस्य मुस्कान फाउंडेशन ग्रुप से जुड़े हुए हैं. रिश्तेदार जीतू बखानी ने शाम को परिवार से बात की. इसके बाद राहुल की आंखें दान करने का फैसला लिया गया. रात में डॉक्टरों की एक टीम अस्पताल भेजी गई और उनकी आंखें दान की गई.

ये भी पढ़ें: MP Crime: इंदौर के पॉश कॉलोनी में चोरी, हथियारबंद बदमाशों ने कार से उड़ाए 60 हजार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *