Lok Sabha Elections 2024 in India Ritesh Pandey comments on PM Modi and CM Yogi after joining BJP
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मायावती के विधायक रितेश पांडे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अंबेडकर नगर से चुनाव जीतने वाले रितेश पांडे ने रविवार को सुबह बहुजन समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया और दोपहर तक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके थे. बीजेपी में आने के बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ की राज्य सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने सरकार के विकास कार्यों की खूब सराहना की. इस दौरान उन्होंने कई एक्सप्रेस वे का नाम लिया, जिससे आम लोगों का जीवन आसान हुआ है.
लोकसभा और राज्यसभा चुनाव से पहले रितेश का पाला बदलना मायावती के लिए बड़ा झटका है. रितेश ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और बीजेपी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा.
बीजेपी में शामिल होकर क्या बोले रितेश?
भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बनने के बाद रितेश पांडे ने कहा “मैं पिछले 15 साल से बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहा था. मैं उनके (मायावती) सोच या कार्यों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं अपने इस्तीफे में इस बारे में विस्तार से लिख चुका हूं. मेरे सीट पर जो हो रहा है, वह पिछले पांच साल से चल रहा है.” इसके बाद उन्होंने योगी सरकार के विकास कार्यों की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा “जमीन पर जो भी चीजें हो रही हैं, उनकी समीक्षा करने के बाद मैंने यह फैसला लिया है. विधानसभा सीट में दो औद्योगिक क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गोरखपुर एक्सप्रेस वे, स्कूल, अंबेडकर नगर को अयोध्या राम मंदिर से जोड़ने वाला फोर लेन रोड आदि बनाए गए हैं.” रितेश पांडे ने आगे कहा कि राज्य में लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है, किसान, महिलाएं और दलितों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है.”
बृजेश पाठक ने क्या कहा?
रितेश पांडे के फैसले की तारीफ करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यो को देखते हुए पाठक ने यह फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा कि रितेश जी ने बहादुरी भरा फैसला लिया है और देशभर में युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि रितेश एक लोकप्रिय नेता हैं और पार्टी में वह तहे दिल से उनका स्वागत करते हैं.