Fashion

Nepal Foreign Minister Narayan Prasad reached Ayodhya to Ram Madir Darshan ann


Ayodhya News: नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद (Narayan Prasad Saud) शनिवार (24 फरवरी) को अयोध्या पहुंचे. यहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सऊद एयरपोर्ट से श्री राम मंदिर पहुंचे. वहां रामलला का दर्शन और पूजन किया. रामलला को अपने साथ नेपाल से लाए चांदी के पांच भूषण समर्पित किए. 

इन आभूषणों में धनुष, गदा, गले का हार और हाथ पैर में पहने जाने वाले कड़े आदि शामिल हैं. दर्शन यात्रा के दौरान उनकी पत्नी ज्योत्सना साउद (Jyotsna Saud) भी साथ रहीं. दोनों ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी रामभक्त हनुमान का दर्शन और पूजन किया. आपको बता दें कि सऊद नेपाल सरकार के पहले मंत्री हैं जिन्होंने अयोध्या आकर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन किए.

भारत-नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंध
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सऊद ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. मैं भी प्रभु श्री राम का दर्शन करने लिए यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बहुत ही गहरा सांस्कृतिक संबंध रहा है. दोनों सरकार के बीच ही नहीं, जनता के बीच में भी उतना ही गहरा संबंध रहा है. भगवान राम की शादी माता जानकी से जनकपुर के राम जानकी मंदिर में हुई थी. ऐसे में हमारे बीच जो गहरा संबंध है, वह सांस्कृतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है.

राष्ट्रीय संबंधों को करेंगे मजबूत
विदेश मंत्री सऊद ने कहा कि नेपाल और भारत सरकार, दोनों देशों के बीच जो सांस्कृतिक संबंध है उसे और मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील हैं. हम लोग धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं. अयोध्या और जनकपुर के बीच संबंध और अच्छा हो, इसलिए हम लोग कोशिश कर रहे हैं. काशी और काठमांडू, विश्वनाथ बाबा और पशुपतिनाथ बाबा के बीच के भी संबंध बढ़ा रहे हैं. धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं, यह कोशिश दोनों सरकार के बीच में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड ने जारी की 12वीं और 10वीं परीक्षा की डेट शीट, कब से शुरू होंगे एग्जाम?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *