BPSC TRE 3 Last Date Extended 26 February Bihar Government Jobs Bihar Teacher Sarkari Naukri ANN
पटना: तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने सुनहरा मौका दिया है. बीपीएससी ने अब टीआरई 3 (TRE 3) की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है. अब बिना विलंब शुल्क के 26 फरवरी तक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. शुक्रवार (23 फरवरी) को बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है.
पहले विज्ञापन में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए 10 फरवरी से 23 फरवरी तक तारीख निर्धारित की गई थी. 24 फरवरी और 25 फरवरी को विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि थी. जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक किसी कारण नहीं कर सके थे वह बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आवेदन करने की सारी प्रक्रिया की जानकारी आपको मिल जाएगी.
तीसरे चरण की परीक्षा 7 से 17 मार्च तक होगी. परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 22 से 24 मार्च के बीच तीसरे चरण की शिक्षक बहाली का रिजल्ट भी जारी हो जाएगा. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने बीएड, डीएलएड, सीटीईटी या एसटीईटी में से कोई परीक्षा पास की हो. साथ ही संबंधित विषय में डिग्री भी ली हो. तीसरे चरण में 87,774 पद निर्धारित किए गए हैं.
चौथे चरण में भी निकलेगी बहाली
बता दें कि बीपीएससी की ओर से चौथे चरण में भी शिक्षकों की बहाली होगी. टीआरई 4 परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है. इससे पहले मार्च में टीआरई 3.0 होगा. बीपीएससी के चेयरमैन ने बताया था कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है, इसलिए इसे सप्लीमेंट्री एग्जाम के तौर पर ले सकते हैं. टीआरई 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा था कि पहले की तरह इस बार भी निगेटिव मार्क्स नहीं रहेंगे. इस बार भी मल्टीपल रिजल्ट दिया जाएगा जबकि भाषा पेपर क्वालिफाइंग ही रहेगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी के साथ दिखे शार्प शूटर को लेकर मचा सियासी बवाल, अब कैमरे पर मो. कैफ ने सब कुछ बताया