Fashion

Jodhpur Sacred Spirit Festival Start Today In Mehrangarh Fort Rajasthan News Ann


Rajasthan News: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर (Jodhpur) के मेहरानगढ़ (Mehrangarh) दुर्ग में 15वां सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल (SSF)  शुक्रवार (23 फरवरी) से 25 फरवरी तक आयोजित होने जा रहा है. देश-विदेश से आए बेहतरीन कलाकार इस फेस्टिवल में अपनी शानदार कला को प्रस्तुत कर संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. 15वें सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल की कलात्मक निर्देशक एलेन वेबर ने बताया कि फेस्टिवल के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह हैं.

फेस्टिवल की कलात्मक निर्देशक ने बताया कि इसका 15वां  संस्करण 23 फरवरी को मेहरानगढ़ दुर्ग में आयोजित होगा और इसका समापन 25 फरवरी को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में इस महोत्सव ने दुनिया भर से विविध पवित्र संगीत परंपराओं को एक आम मंच पर लाने में अपनी खास पहचान बनाई है. यहां कलाकार न केवल आदित्य संगीत बनाने के लिए मंच साझा करते हैं, बल्कि वह विभिन्न संस्कृतियों से सिखते भी हैं.

ये कलाकार देंगे सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल में प्रस्तुति
एलेन वेबर ने बताया कि यहां राजस्थानी संगीतकारों के समूह भी अपने अपने प्रदर्शन और अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय संगीतकारों के सहयोग से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देते हैं. इस संस्करण में प्रदर्शन करने वाले कुछ संगीतकार ऐसे भी हैं, जो पूर्व समय और पर्यावरण के अथाह क्षेत्र से होकर आए थे. चाहे वो हिमालय से आए हों या किर्गिस्तान की खोई हुई घाटियों से. इस साल का मुख्य आकर्षण पिता से पुत्रों की थीम पर आधारित खास प्रदर्शन है. मोहन वीणा वादक, पंडित विश्व मोहन भट्ट जैसे कलाकार अपने बेटों सलिल भट्ट और अंकित भट्ट के साथ अपना प्रदर्शन करेंगे. वहीं बांसुरी के उस्ताद पंडित राजेंद्र प्रसन्ना अपने बेटों राजेश, वल्लभ और रितेश के साथ प्रस्तुति देंगे. शुभा मुद्गल की सुरमई भावपूर्ण मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति भी होगी. 

इस 15वें सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल में अमान अली बंगश और अयान अली बंगश और पेड्रो जेवियर गोंजालेज, उज्बेकिस्तान से इलियास अरबोव, सेनेगल से चेरिफ मबाओ, किर्गिस्तान से एलेमन कान्यबेकोव और कामुज ऐबेब कान्यबेकोव की प्रस्तुति, पद्मश्री अनवर खान मंगनियार, शहनाई बंधु संजीव शंकर, अश्विनी शंकर, पार्व बाउल, पाबूजी फड कलाकार, जादूगर नारायणन, तिब्बत से लोबसांग चोंजोर, मुख्तियार अली, परर्व इल्यास खान, पेपे खान, दिलावर खान, सरदार खान, दरिया, कीलम और कई अन्य कलाकार अपनी-अपनी रंगारंग मंत्र मुग्ध करने वाली प्रस्तुति देंगे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 24 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *