Fashion

Punjab Police DSP Dilpreet Singh died due to heart attack while exercising in gym


Punjab News: पंजाब में लुधियाना के रहने वाले डीएसपी दिलप्रीत सिंह की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसको लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर संवेदना जताई है. उन्होंने लिखा कि कल, हमने अपने बहादुर डीएसपी दिलप्रीत सिंह को खो दिया, जो संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे. दिलप्रीत ने 31 वर्षों से अधिक समय तक पंजाब पुलिस और पंजाब के लोगों की सेवा की. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और करीबी लोगों के साथ हैं.

‘जिम में कसरत करते हुए आया हार्ट अटैक’
मलेरकोटला के डीएसपी दिलप्रीत सिंह को किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर ड्यूटी लगाई गई थी. ड्यूटी से फ्री होकर जब वे लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर भाई बाला चौक के पास एक होटल की जिम में कसरत कर रहे थे इस दौरान उन्हें हार्टअटैक आ गया. साथियों ने उन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने डीएसपी दिलप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया.

स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक थे डीएसपी दिलप्रीत सिंह
डीएसपी दिलप्रीत सिंह रोजाना समय निकालकर जिम जाते थे. उनके सहयोगियों का कहना है कि वो स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक थे. फिलहाल डीएसपी दिलप्रीत सिंह की ड्यूटी खनौरी बॉर्डर पर लगी हुई थी उनकी शिफ्ट रात को थी वो रात 8 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक ड्यूटी पर थे.

शाम 4 बजे दिलप्रीत सिंह होटल में बनी जिम में कसरत कर रहे थे इस दौरान अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और वे गिर पड़े. उनके गनमैन ने जिम के अन्य सदस्यों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया,  जहां डॉक्टरों ने डीएसपी दिलप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि पंजाब पुलिस में दिलप्रीत सिंह 1992 में बतौर एएसआइ भर्ती हुए थे. वे कई पुलिस स्टेशनों में सेवाएं दे चुके थे.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: सुखबीर सिंह बादल की CM भगवंत मान से मांग, कहा- ‘MSP की गारंटी के लिए बनाए कानून’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *