Fashion

UP Board Exam 2024 Deoria Police Arrested Four Cheater Appearing Exam Instead Of Others ANN


Deoria News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा में भी मुन्‍ना भाइयों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. ताजा मामला यूपी के देवरिया जिले का है. यहां के सलेमपुर के एक कॉलेज में कूटरचित आधार कार्ड के साथ दूसरे के स्‍थान पर परीक्षा दे रहे चार मुन्‍ना भाईयों और गैंग लीडर को अरेस्‍ट किया गया है. पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को अरेस्‍ट किया है. इसमें एक नाबालिग भी है, पकड़े गए मुन्नाभाई लखीमपुर और पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे पूछताछ करने के बाद इन्‍हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

देवरिया जिले में आज गुरुवार (22 फरवरी) को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान पुलिस ने नकल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास कर रहे थे. इन लोगों ने कूट रचित आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा देने का प्रयास कर किया था. इन्हें जांच के दौरान  पकड़ा गया और पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया है. सलेमपुर तहसील के वीरभद्र  इंटर कॉलेज में हिंदी की परीक्षा के दौरान चारों आरोपी पकड़े गए हैं, जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे.

आरोपियों की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के सम्‍पूर्णानगर थाना क्षेत्र के मुरार खेड़ा के रहने वाले रोशनलाल, पीलीभीत जिले के हजारा थानाक्षेत्र के नानकपार कबीरगंज के संदीप कुमार, लखीमपुर खीरी जिले के मुरारखेड़ा के अनीश कुमार, खीरी के सम्‍पूर्णानगर के गिरधरपुर कालोनी के रहने वाले गैंग लीडर बब्‍लू उर्फ दर्शन सिंह के अलावा एक बाल अपचारी को अरेस्‍ट किया है. 

देवरिया के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्‍द्र चौधरी ने बताया कि थाना सलेमपुर पुलिस ने मझौलीराज में चार परीक्षार्थियों के स्‍थान पर कूटरचित आधार कार्ड के आधार पर परीक्षा देने वाले चार आरोपियों और गैंग लीडर को अरेस्‍ट कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

In Pics: पहली बार केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का गोरखपुर दौरा, CM योगी की शान में पढ़े कसीदे, देखें तस्वीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *