Sudden Snowfall in Nathu-La East Sikkim 500 stranded Tourists rescued by Indian Army Trishakti Corps Troops
Snowfall in Sikkim: पूर्वोत्तर के सिक्किम राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में अचानक भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने की वजह से 500 से ज्यादा टूरिस्ट और 175 वाहन फंस गए. सिक्कम के नाथू-ला में फंसे इन टूरिस्ट और वाहनों को सेना मदद पहुंचाने का काम कर रही है. इसकी जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई है.
त्रिशक्ति कोर के सैनिक शून्य से नीचे के तापमान का सामना करते हुए बचाव के लिए सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में पहुंचे. उन्होंने फंसे हुए पर्यटकों की मदद की. उन सभी को संकट से बाहर निकालने का काम किया गया. मौसम खराब होने के साथ बर्फबारी होने की सूचना पाते ही सेना के जवान पर्यटकों की सहायता के लिए पहाड़ी इलाकों पर पहुंंच गए. बर्फबारी और खराब मौसम में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए समय पर चिकित्सा देखभाल, गर्म जलपान, भोजन और सुरक्षित परिवहन मुहैया कराया गया.
𝐒𝐮𝐝𝐝𝐞𝐧 𝐒𝐧𝐨𝐰𝐟𝐚𝐥𝐥 𝐢𝐧 𝐄𝐚𝐬𝐭 𝐒𝐢𝐤𝐤𝐢𝐦, 𝟓𝟎𝟎 𝐒𝐭𝐫𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐓𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐭𝐬 𝐑𝐞𝐬𝐜𝐮𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐓𝐫𝐨𝐨𝐩𝐬 𝐨𝐟 𝐓𝐫𝐢𝐬𝐡𝐚𝐤𝐭𝐢 𝐂𝐨𝐫𝐩𝐬 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐀𝐫𝐦𝐲
Due to sudden heavy snowfall, approximate 175 vehicles with more than 500 tourists got… pic.twitter.com/vdQTbdQ6jJ
— Trishakticorps_IA (@trishakticorps) February 21, 2024
भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत का कहना है कि त्रिशक्ति कोर, सिक्किम में सीमाओं की रक्षा करते हुए नागरिक प्रशासन और लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है.
After sudden snowfall in East Sikkim, 500 stranded tourists were rescued by troops of the Trishakti Corps of the Indian Army.
Source: Indian Army pic.twitter.com/kyXOWG2nBr
— ANI (@ANI) February 21, 2024
इस बीच देखा जाए तो देश के कई राज्यों में खासकर पहाड़ों पर पिछले कई दिनों से मौसम बदल गया है. पहाड़ों पर खूब बर्फबारी भी हो रही है. इसकी वजह से मैदानी इलाकों पर भी असर पड़ रहा है. तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले YSR कांग्रेस को बड़ा झटका, सांसद प्रभाकर रेड्डी ने दिया इस्तीफा, जानें कहां जाने की है चर्चा